डीएमसीएच परिसर में चला बुलडोजर

दरभंगाः डीएमसीएच को अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद शनिवार से फिर शुरू है. एक दर्जन से अधिक अवैध कब्जाधारियों के दुकान व अस्थायी आशियानों पर बुलडोजर चला. दोपहर बाद बुलडोजर के साथ भारी सुरक्षा बल के परिसर में घुसते देख लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. अंचल सीओ इंद्रासन साह व बहादुरपुर सीओ गिन्नी लाल प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2014 5:14 AM

दरभंगाः डीएमसीएच को अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद शनिवार से फिर शुरू है. एक दर्जन से अधिक अवैध कब्जाधारियों के दुकान व अस्थायी आशियानों पर बुलडोजर चला. दोपहर बाद बुलडोजर के साथ भारी सुरक्षा बल के परिसर में घुसते देख लोगों में अफरा-तफरी मच गयी.

अंचल सीओ इंद्रासन साह व बहादुरपुर सीओ गिन्नी लाल प्रसाद के नेतृत्व में नर्स क्र्वाटर समेत पुराने मेडिकल परिसर में जमे अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. इसमें पांच दुकानों समेत करीब दस जगहों पर अस्थायी कब्जा कर लिया गया था. मौके पर अंचल सीओ श्री साह ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त अभियान दस फरवरी तक चलेगा.

रविवार को अस्पताल परिसर में अभियान चलाया जायेगा. इससे पूर्व डीएम कुमार रवि के साथ डीएमसीएच प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ एसएन सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें ले-आउट के तहत अतिक्रमित स्थलों को खाली कराने का निर्णय हुआ. इसी के तहत अभियान शुरू होने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप है.

Next Article

Exit mobile version