दो मासूम बच्चों के साथ पत्नी को जिंदा जलाया

कमतौल (दरभंगा) : कमतौल थाना क्षेत्र व सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत टेकटार पंचायत में एक पति ने डेढ़ वर्षीय पुत्री, चार वर्षीय पुत्र और 32 वर्षीया पत्नी को जिंदा जला कर मार डाला. घटना मंगलवार देररात करीब दो बजे की बतायी जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 4:24 AM

कमतौल (दरभंगा) : कमतौल थाना क्षेत्र व सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत टेकटार पंचायत में एक पति ने डेढ़ वर्षीय पुत्री, चार वर्षीय पुत्र और 32 वर्षीया पत्नी को जिंदा जला कर मार डाला. घटना मंगलवार देररात करीब दो बजे की बतायी जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. वहीं आरोपित सुटाई पमरिया के पुत्र मो. हारुन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गयी है

जानकारी के अनुसार, बीती रात जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे, आरोपित हारुन ने अपने घर के मुख्य द्वार में ताला लगा
दो मासूम बच्चों…
आग लगा दी. इसके बाद खुद अपनी सास को फोन पर घटना की जानकारी दी. फिर वह मौके से फरार हो गया. आग लगने की भनक मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये. जब तक लोग आग पर काबू पाते, तीनों उसमें जलकर राख हो गये. मृतका की पहचान मो. हरुन की पत्नी रुखसाना खातून, पुत्री एना व पुत्र दिलशाद के रूप में हुई है.
सूचना पर अहले सुबह 3.45 बजे दल-बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने शव के अवशेष को इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. जांच के लिए एफएसएल की टीम भेजने की मांग की. मृतका की मां रसूला खातून के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बयान के अनुसार, मृतका के पति का नाम वाजितपुर बहपुरा निवासी मो. हारुन बताया गया है. वहीं मृतका बरिऔल निवासी स्व. समसुद्दीन की पुत्री थी. उनकी शादी पांच वर्ष पहले हुई थी. शादी के बाद हारुन टेकटार रेलवे स्टेशन के पश्चिम जियाउद्दीन की जमीन किराये पर लेकर झोपड़ी बनाकर रहता था. आये दिन पत्नी से झगड़ा व मारपीट करता था. दो दिन पहले बरियौल जाकर सास को धमकी दी थी कि बेटी को जलाकर मार देंगे. ग्रामीणों की मानें, तो वह किसी केस में जेल से छूटकर हाल ही में वापस आया था. रात में पत्नी व दो मासूम बच्चों को आग लगाकर भाग निकला. वह इलाके के बाहर चोरी आदि कई अन्य गैर कानूनी काम करता था, इसी सिलसिले में जेल भी जा चुका है. मृतका की मां ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि हमारे साथ धोखा हुआ, उसकी एक शादी पहले भी हुई थी, जिसकी जानकारी नहीं मिल सकी.
कमतौल के टेकटार गांव में हुई घटना
सोते समय कमरे को बंद कर लगायी आग
आग लगाने के बाद सास को फोन कर दी जानकारी
आरोपित पति फरार, तलाश में जुटी पुलिस

Next Article

Exit mobile version