चोरी का सामान बांटते एक जुबेनाइल पकड़ाया
दरभंगा : गंगवारा स्थित एक मकान में चोरी कर चूनाभट्ठी में मिट्ठू पोखर पर सामान बांटते एक जुबेनाइल को मोहल्लेवासी ने पकड़कर विश्वविद्यालय थाना को सौंप दिया. वहीं तीन चोर भागने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना के गंगवारा स्थित विनोद वाड़ी के घर में रात करीब एक बजे चार चोर घुसकर […]
दरभंगा : गंगवारा स्थित एक मकान में चोरी कर चूनाभट्ठी में मिट्ठू पोखर पर सामान बांटते एक जुबेनाइल को मोहल्लेवासी ने पकड़कर विश्वविद्यालय थाना को सौंप दिया. वहीं तीन चोर भागने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना के गंगवारा स्थित विनोद वाड़ी के घर में रात करीब एक बजे चार चोर घुसकर पर्स में रखे पांच हजार रुपये एवं सुटकेश, बैग आदि में रखे चांदी के जेवर एवं कपड़े लेकर भाग गये.
चोरी के बाद चोर सामान बांट रहे थे. शोरगुल सुनकर जुटे लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया. पकड़ा गया चोर छपकी पड़री का रहने वाला है. फरार तीन अन्य भी उसी गांव का रहने वाला है. विवि थाना पुलिस ने चोर को सदर थाना के हवाले कर दिया.
दान बॉक्स लेकर भाग रहे दो चोर गिरफ्तार
दरभंगा : नगर थाना अंतर्गत शुभंकरपुर रत्नोपट्टी स्थित दुर्गा मंदिर की दान पेटी लेकर भाग रहे दो चोर को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया. दोनों को नगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया. पकड़े गये युवक सूर्यदेव कुमार पिता वसंत राय एवं मो राजा पिता निजामुद्दीन नागमंदिर मिर्जापुर का निवासी बताया जा रहा है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने नशा की दवा अल्फाजोलम टेबलेट का एक पत्ता, 1530 रुपये नकद एवं खैनी की पुड़िया बरामद किया है.