पूर्वी क्षेत्र बैडमिंटन कल से

प्रतियोगिता . छह राज्यों के 140 खिलाड़ी लेंगे भाग दरभंगा : पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता 25 अक्तूबर से यहां प्रारंभ हो रही है. 28 अक्तूबर तक चलनेवाली इस प्रतियोगिता में आधा दर्जन राज्यों के 140 महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे. आयोजन नेहरु स्टेडियम परिसर स्थित बैडमिंटन हॉल में होगा. रविवार को प्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 6:29 AM

प्रतियोगिता . छह राज्यों के 140 खिलाड़ी लेंगे भाग

दरभंगा : पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता 25 अक्तूबर से यहां प्रारंभ हो रही है. 28 अक्तूबर तक चलनेवाली इस प्रतियोगिता में आधा दर्जन राज्यों के 140 महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे. आयोजन नेहरु स्टेडियम परिसर स्थित बैडमिंटन हॉल में होगा.
रविवार को प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में बिहार
बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव केएन जायसवाल ने यह बात कही. सचिव श्री जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, झाड़खंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और मेजवान बिहार की टीम शामिल है. प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी करेंगे. मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल, विशिष्ट अतिथि आइजी उमाशंकर सुधांशु और डीआइजी डाॅ सुकन पासवान रहेंगे.
उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह करेंगे. आयोजन समिति के सचिव नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अंतर राष्ट्रीय रेफरी ज्ञानेश्वर सिंह (मणिपुर) को मुख्य निर्णायक और मैच के कंट्रोलर सह निर्णायक राजू कुमार (झाड़खंड) को बनाया गया है. सीनियर एवं जूनियर श्रेणी के मिश्रित टीम का मैच 25 एवं 26 अक्तूबर को होगा. 26 अक्तूबर के अपराह्न में पुरुष एवं महिला एकल, युगल और मिक्सड डबल्स मैच खेला जायेगा. व्यक्तिगत स्पर्द्धाओं के फाइनल मैच 27 अक्तूबरऔर फाइनल मैच 28 अक्तूबर को खेला जायेगा. बिहार, झाड़खंड, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश खिलाड़ियों की सूची उपलब्ध हो गयी है. मौके पर अशोक चौधरी, भानू प्रताप सिन्हा आिद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version