दरभंगा में पॉलिटेक्निक के छात्र व लोग भिड़े, लाठीचार्ज

दरभंगा : पॉलिटेक्निक कालेज के छात्रों व स्थानीय लोगों के बीच सोमवार सुबह जमकर मारपीट हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को हटाया. पुलिस के आने से पहले ही छात्र हॉस्टल में चले गये थे. विरोध में आक्रोशित लोगों ने वीआइपी रोड पर टायर आदि जलाकर यातायाता बाधित कर दिया. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 5:25 AM

दरभंगा : पॉलिटेक्निक कालेज के छात्रों व स्थानीय लोगों के बीच सोमवार सुबह जमकर मारपीट हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को हटाया. पुलिस के आने से पहले ही छात्र हॉस्टल में चले गये थे. विरोध में आक्रोशित लोगों ने वीआइपी रोड पर टायर आदि जलाकर यातायाता बाधित कर दिया. घटना को लेकर पूरा इलाका पांच घंटे तक अस्त-व्यस्त रहा. आपसी मारपीट व लाठीचार्ज से करीब दर्जनभर लोग व छात्र घायल हो गये. पत्थर लगने से चार पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गये.

बताया जाता है कि रविवार की रात छात्रों ने कुछ टेंपो चालकों के साथ मारपीट की थी. टेंपो चालकों को मुहल्ले के लोगों का साथ मिल गया. रात भर दोनों पक्ष रणनीति बनाते रहे. सुबह होते ही छात्र व मुहल्लेवासी आमने-सामने आ गये. दोनों पक्षों में खदेड़ा-खदेड़ी होने लगी. पुलिस ने पहुंचने के बाद मामले पर काबू पाया. सभी छात्रों को घर भेज कर हॉस्टल में प्रशासन ने ताला बंद कर दिया है. घटना को लेकर कादिराबाद मोहल्ला रणक्षेत्र में
दरभंगा में पॉलिटेक्निक
तब्दील रहा. पुलिस ने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिल स्थिति पर काबू न होते देख जमकर लाठियां भांजी. इस दौरान एक दर्जन लोग घायल हो गये. लाठीचार्ज से आक्रोशित लोग पत्थरबाजी करने लगे. सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उनकी मांग थी िक जब तक छात्रों को हॉस्टल से बाहर नहीं निकाला जायेगा वे चुप नहीं रहेंगे. एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह व सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. प्रशासन की ओर से हॉस्टल खाली कराने के बाद लोग शात हुए.
छात्रों के उकसावे से भड़का माहौल
बताया जाता है कि छात्रों ने चाय दुकानदार गणेश शाह की पिटाई कर दी. इससे पहले से आक्रोशित टेंपो चालक एकजुट हो गये. स्थानीय लोगों का भी साथ इन्हें मिल गया. इसके बाद दोनों ओर से रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. एसएसपी के निर्देश पर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद कई थाने की पुलिस के साथ वहां पहुंचे. बाद में एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह भी पहुंच गये.
एक दर्जन लोग हुए चोटिल
मारपीट के दौरान बस कर्मी राम बालक यादव, छात्र राजेश कुमार समेत एक दर्जन लोग घायल हो गये. कई पुलिस वालों को भी चोट लगी. थानाध्यक्ष अमरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
मारपीट व पत्थरबाजी में एक दर्जन घायल
मुहल्ले के लोगों ने पांच घंटे तक जाम की वीआइपी सड़क
रणक्षेत्र में बदला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर

Next Article

Exit mobile version