गोली से जख्मी मुंशी की हालत खतरे से बाहर

पहुंचा मालिक, इलाज के लिए ले गया मुजफ्फरपुर दरभंगा : अपराधियों की गोली से घायल मुजफ्फरपुर जिला के एक व्यवसायी के मुंशी विजय कुमार साह को सोमवार को डीएमसीएच में भरती कराया गया. घायल श्री साह के दाहिने कंधा में गोली लगी है. गोली दो हड्डियों के बीच फंसी है. घायल को हड्डी रोग विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 5:26 AM

पहुंचा मालिक, इलाज के लिए ले गया मुजफ्फरपुर

दरभंगा : अपराधियों की गोली से घायल मुजफ्फरपुर जिला के एक व्यवसायी के मुंशी विजय कुमार साह को सोमवार को डीएमसीएच में भरती कराया गया. घायल श्री साह के दाहिने कंधा में गोली लगी है. गोली दो हड्डियों के बीच फंसी है. घायल को हड्डी रोग विभाग के डा. लालजी चौधरी के यूनिट में भरती कराया गया है. डा. चौधरी ने मरीज को खतरे से बाहर बताया है. घायल मुंशी के मालिक कमल कुमार मुजफ्फरपुर से डीएमसीएच पहुंच गये हैं. मालिक घायल को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर लेकर रवाना हो गये.
विरोध करने पर मारी गोली
मुजफ्फरपुर के नयी बाजार सब्जी मंडी निवासी शीतल प्रसाद साह के पुत्र विजय साह ने बताया कि वह बहेड़ी के कई कपड़ा दुकानदारों से रुपये इकट्ठा करके बस स्टैंड पर मुजफ्फरपुर वाली बस पर चढ़ने की तैयारी में था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार अपराधी उससे बैग छीनने की कोशिश करने लगा. विरोध करने पर एक अपराधी ने उसे गोली मार दी. इसके बाद अपराधी रुपयों से भड़ा बैग लेकर भाग गये.
क्या कहते हैं मालिक
न्यू कमल साड़ी सेंटर सूतापट्टी मुजफ्फरपुर के मालिक कमल कुमार ने बताया कि राशि वसूलने के लिए श्री साह को भेजा था. इसके पहले भी वह बकाया राशि वसूलने के लिए यहां आ चुका है. मुंशी के घायल होने की सूचना मिली और वे सीधे डीएमसीएच पहुंचे हैं.

Next Article

Exit mobile version