22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक के छात्र व स्थानीय लोग भिड़े

दरभंगा : पॉलिटेक्निक कालेज के छात्रों व स्थानीय लोगों के बीच सोमवार सुबह जमकर मारपीट हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को हटाया. पुलिस के आने से पहले ही छात्र हॉस्टल में चले गये थे. विरोध में आक्रोशित लोगों ने वीआइपी रोड पर टायर आदि जलाकर यातायाता बाधित कर दिया. घटना […]

दरभंगा : पॉलिटेक्निक कालेज के छात्रों व स्थानीय लोगों के बीच सोमवार सुबह जमकर मारपीट हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को हटाया. पुलिस के आने से पहले ही छात्र हॉस्टल में चले गये थे. विरोध में आक्रोशित लोगों ने वीआइपी रोड पर टायर आदि जलाकर यातायाता बाधित कर दिया. घटना को लेकर पूरा इलाका पांच घंटे तक अस्त-व्यस्त रहा. आपसी मारपीट व लाठीचार्ज से करीब दर्जनभर लोग व छात्र घायल हो गये. पत्थर लगने से चार पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गये.

बताया जाता है कि रविवार की रात छात्रों ने कुछ टेंपो चालकों के साथ मारपीट की थी. टेंपो चालकों को मुहल्ले के लोगों का साथ मिल गया. रात भर दोनों
पॉलिटेक्निक के छात्र
पक्ष रणनीति बनाते रहे. सुबह होते ही छात्र व मुहल्लेवासी आमने-सामने आ गये. दोनों पक्षों में खदेड़ा-खदेड़ी होने लगी. पुलिस ने पहुंचने के बाद मामले पर काबू पाया. सभी छात्रों को घर भेज कर हॉस्टल में प्रशासन ने ताला बंद कर दिया है.
छात्रों के उकसावे से भड़का माहौल
बताया जाता है कि छात्रों ने चाय दुकानदार गणेश शाह की पिटाई कर दी. इससे पहले से आक्रोशित टेंपो चालक एकजुट हो गये. स्थानीय लोगों का भी साथ इन्हें मिल गया. इसके बाद दोनों ओर से रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. एसएसपी के निर्देश पर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद कई थाने की पुलिस के साथ वहां पहुंचे. बाद में एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह भी पहुंच गये.
एक दर्जन लोग हुए चोटिल
मारपीट के दौरान बस कर्मी राम बालक यादव, छात्र राजेश कुमार समेत एक दर्जन लोग घायल हो गये. कई पुलिस वालों को भी चोट लगी. थानाध्यक्ष अमरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
जम कर हुई मारपीट, पत्थरबाजी, लाठीचार्ज में एक दर्जन लोग घायल
मोहल्ले के लोगों ने पांच घंटे तक जाम की वीआइपी सड़क
हॉस्टल खाली कराने के
बाद शांत हुआ मामला
टेंपो चालक की पिटाई के बाद बिगड़ा मामला
रणक्षेत्र में बदला कादिराबाद. घटना को लेकर कादिराबाद मोहल्ला रणक्षेत्र में तब्दील रहा. स्थिति पर काबू न होते देख पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. इस दौरान एक दर्जन लोग घायल हो गये. लाठीचार्ज से आक्रोशित लोग पत्थरबाजी करने लगे. सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उनकी मांग थी िक जब तक छात्रों को हॉस्टल से बाहर नहीं निकाला जायेगा, वे चुप नहीं रहेंगे. एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह व सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. प्रशासन की ओर से हॉस्टल खाली कराने के बाद लोग शांत हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें