20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूते-चप्पल का विशाल भंडार है खादिम्स दरभंगा

दरभंगा : ग्राहकों का उमंग प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के संग. प्रभात खबर शाॅपिग फेस्टिवल में लोग अब जमकर खरीदारी कर रहे है. शांपिग फेस्टिवल के पार्टनर खादिमस दरभंगा में जूता-चप्पल का आर्कषक रेंज ग्राहक को खूब भा रहा है. शहर के ह्रदयस्थली टावर पर 13 वर्ष पूर्व खादिमस का शोरूम खुला था. तब से […]

दरभंगा : ग्राहकों का उमंग प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के संग. प्रभात खबर शाॅपिग फेस्टिवल में लोग अब जमकर खरीदारी कर रहे है. शांपिग फेस्टिवल के पार्टनर खादिमस दरभंगा में जूता-चप्पल का आर्कषक रेंज ग्राहक को खूब भा रहा है. शहर के ह्रदयस्थली टावर पर 13 वर्ष पूर्व खादिमस का शोरूम खुला था.

तब से लेकर अब तक यह शोरूम आर्कषक जूता-चप्पल के जरूरत को पूरा कर रहा है. त्येाहार एवं शादी-ब्याह के अवसर को खास बनाने के लिए खादिमस जेन्ट्स, लेडिज एवं बच्चे का जुता-चप्पल लेदर शू, स्पोट्स शू, लेडिज सेंडिल, लेडिज बेग, जेन्ट्स पर्स सहित कई प्रकार के समान उपलब्ध है. संचालक जयप्रकाश अग्रवाल बताते हैं कि हम ग्राहक के साथ मजबूती एवं विश्वास के साथ रिश्ता बनाते है. यही कारण है कि वर्ष 2003 से हम लगातार ग्राहक को बेहतर सेवा दे रहे हैं. उन्होंने ग्राहक से त्योहार पर एक बार खादिम शोरूम दरभंगा में आने का निमंत्रण दिया है.

प्रभात खबर के इन आउटलेट‍्स में करें खरीदारी, जीते उपहार
आकर्षक रेंज की साड़ी, सूट एवं समीज-सलवार एवं बच्चों के कपड़ों के लिए यहां पहुंचे: श्री मान् श्री मती (लोहिया रोड, लहेरियासराय), अग्रवाल साड़ीज (गणपति प्लाजा, लालबाग),वाटिका मेगा मार्ट सेठानी द फैंशन मार्ट (सेठानी स्ट्रीट, टावर चौक), वाटिका साड़ीज (गणपति प्लाजा, लालबाग), रूपम साड़ीज (रामचौक, महाराजी पुल के निकट), पोद्दार सिंथेटिक्स(बड़ा बाजार) पूनम वस्त्रालय (टावर चौक) एवं मदनलाल एण्ड बद्रर्स में
आधुनिक एवं ब्राडेंड आभूषण के लिए: जीजे ज्वेलर्स (राजकुमार गंज मिर्जापुर), जय अलंकार ज्वेलर्स , अलंकार ज्वेलर्स एंड सन्स, रूपश्री ज्वेलर्स एण्ड सन्स एवं अलंकार ज्वेलर्स ( सभी बाकरगंज, लहेरियासराय) में आभूषण की खरीदारी की जा सकती है.
टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन एवं सभी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण के लिए : पुष्पांजलि (बाकरगंज, लहेरियासराय), कृष्णा प्लाजा [सैमसंग प्लाजा](जीएन गंज, लहेरियासराय) जय इलेक्ट्रॉनिक्स ( सिनेमा रोड सुपौल बाजार), में मनपसंद सामान खरीद सकते हैं.
थ्री व्हीलर की खरीदारी के लिए: अपूर्वा ट्रेडर्स में बजाज आरइ के कई मॉडल उपलब्ध है.
जूते-चप्पल की खरीदारी के लिए: खादिमस दरभंगा में सभी तरह के रेंज उपलब्ध है.
फर्नीचर के सामान के लिए : ड्रीम होम (जीएम रोड, दरभंगा) में गोदरेज के सभी तरह के रेंज उपलब्ध है.
इलेक्ट्रॉनिक कांटा, तिरपाल व ईंट भट्ठा के लिए : यूनिक प्लास्टिक (बड़ा बाजार) पहली पसंद बन सकती है.
दोपहिया वाहन के लिए: विक्की टीवीएस में पहुंचकर सभी तरह के मॉडल को आप पसंद कर सकते हैं.
सजने-संवरने के लिए: जावेद हबीब सैलून, (इस्माइलगंज लहेरियासराय) एवं लक्मे सलोन (मिर्जापुर) में लाभ ले सकते है.
कृषि सामान के लिए: गोविंद एग्रो हाउस (इंदिरा गांधी चौक मिर्जापुर) में मैसकियो गैसपारदो के कृषि उपकरण मौजूद है.
शुद्ध मिठाई एवं नमकीन के लिए: टेस्टी स्वीट‍्स (राजकुमारगंज) में जाकर खरीदारी कर सकते है.
भोजन एवं नास्ता के लिए: रोटी-सोटी (अशोका कम्पलेक्स राजकुमार गंज ) में लजीज व्यंजन का लुफ्त ग्राहक उठा रहे हैं.
शॉपिंग फेस्टिवल से शहर में मची धूम
इस फॉर्मेट में customer name#shop no# bill no# इस नंबर पर 8228089900. जैसे- यदि आपके दुकान का नंबर 101 है और आपका नाम मोहन कुमार और बिल नंबर 1234 है तो आपका whatsapp होगा- Mohan kumar # 101 #1234# SMS करें इस फॉर्मेट में pksf< space > दुकान का नंबर < space > ग्राहक का नाम भेज दें 5676774 जैसे- यदि आपके दुकान का नंबर 101 है और आपका नाम मोहन कुमार और बिल नंबर 1234 है तो आपका sms होगा- pksf 101 mohan kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें