profilePicture

घाट बनाने गये तीन बच्चे डूबे, दो की मौत

अलीनगर (दरभंगा) : क्षेत्र के जगवनी गांव में मंगलवार की शाम कमला नदी में तीन बच्चे डूब गये. इनमें दो बच्चों की मौत हो गयी. डूब कर मंगलवार की शाम मौत हो गयी. सभी बच्चे नदी के किनारे बलैता घाट पर छठ घाट बनाने के लिए गये थे. मृत बच्चों की पहचान नारायण राम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 4:49 AM

अलीनगर (दरभंगा) : क्षेत्र के जगवनी गांव में मंगलवार की शाम कमला नदी में तीन बच्चे डूब गये. इनमें दो बच्चों की मौत हो गयी. डूब कर मंगलवार की शाम मौत हो गयी. सभी बच्चे नदी के किनारे बलैता घाट पर छठ घाट बनाने के लिए गये थे. मृत बच्चों की पहचान नारायण राम के 12 वर्षीय पुत्र सुधीर राम व दुनीलाल पासवान की 11 वर्षीय नूतन कुमारी के रूप में हुई है. वहीं, नरेश लाल देव की 10 वर्षीया पुत्री कल्पना की जान बच गयी. घटना के बाद जगवनी गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. बताया जाता है कि तीनों बच्चे घर में किसी को बिना बताये छठ घाट बनाने के

लिए अपराह्न करीब तीन बजे घर से निकल गये.
कमला नदी में
इसी बीच तीनों नदी में चले गये. यह देख घाट पर मौजूद एक व्यक्ति उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गया. इस दौरान दो को नदी से िनकाला गया. उन्हें अलीनगर पीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. जबकि एक को बचा लिया गया. मौके पर पहुंचे वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया व मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख का सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह भी वहां पहुंचे. सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार भी पहुंचे.
अलीनगर के जगवनी गांव की घटना
कमला नदी में हुआ हादसा
वित्त मंत्री ने दिया चार लाख मुआवजा देने का आश्वासन

Next Article

Exit mobile version