दरभंगा में जमीन विवाद को लेकर तनाव, विधायक पर हमला, धारा 144 लागू

दरभंगा : जिले में मंदिर की जमीन को लेकर हुए एक विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. विवाद में लोगों ने जमकर उपद्रव मचाया और घटनास्थल के आस-पास खड़ी चार मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया. कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की सूचना मिल रही है. जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 5:10 PM

दरभंगा : जिले में मंदिर की जमीन को लेकर हुए एक विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. विवाद में लोगों ने जमकर उपद्रव मचाया और घटनास्थल के आस-पास खड़ी चार मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया. कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की सूचना मिल रही है. जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए धारा 144 लगा दिया है. साथ ही पूरे इलाके में सुरक्षा बल को तैनात कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक घटना जिले के भरवारा की बतायी जा रही है जहां मंदिर के जमीन पर कब्जे को लेकर काफी पहले से विवाद चल रहा था. इसे ही लेकर विवाद शुरू हो गया. पुलिस ने वहां से हंगामा और तोड़फोड़ के साथ उपद्रव मचा रहे 15 लोगों को हिरासत में लिया है.

इतना ही नहीं घटनास्थल के पास जैसे ही भाजपा के एक विधायक और विधान पार्षद वहां पहुंचे दूसरे पक्ष के लोगों ने विधायक पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. विधायक वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे वहीं दूसरी ओर विधायक समर्थकों ने एक पक्ष पर हमला कर दिया और विवाद बढ़ गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक पूरे एक घंटे तक पूरा इलाका रण क्षेत्र में बदला रहा. दोनों पक्षों के लोगों ने जो मिला उसकी जमकर पिटाई की. बाद में पहुंची पुलिस ने लाठी चार्ज किया तब जाकर भीड़ तितर बितर हुई. पुलिस ने उपद्रवी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटनास्थल के आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version