बेंगलुरू सिटी के लिए सुविधा स्पेशल
दरभंगा : दीवाली-छठ के बाद यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे ने बंगलोर सिटी के लिए एक सुविधा स्पेशल ट्रेन दी है. यह गाड़ी जयनगर से बेंगलुरू सिटी के बीच चार फेरा लगायेगी. 15 नवंबर से छह दिसंबर तक जयनगर से प्रत्येक मंगलवार को यह गाड़ी 82351 नंबर से चलेगी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम […]

दरभंगा : दीवाली-छठ के बाद यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे ने बंगलोर सिटी के लिए एक सुविधा स्पेशल ट्रेन दी है. यह गाड़ी जयनगर से बेंगलुरू सिटी के बीच चार फेरा लगायेगी. 15 नवंबर से छह दिसंबर तक जयनगर से प्रत्येक मंगलवार को यह गाड़ी 82351 नंबर से चलेगी.
जयगर से शाम 6.20 बजे खुलनेवाली यह ट्रेन रात 9.20 बजे दरभंगा आयेगी. इसके बाद भाया समस्तीपुर, बरौनी, पटना, बक्सर शुक्रवार को बेंगलुरू सिटी पहुंचेगी. वहीं बेंगलुरू सिटी से जयनगर के लिए यह ट्रेन 18 नवंबर से नौ दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को रात 11.30 बजे चलेगी. यह ट्रेन सोमवार को 1.45 बजे यहां आयेगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने इसकी पुष्टि की है.