गहबर की जमीन के विवाद में दो पक्ष भिड़े, रोड़ेबाजी भीड़ ने बाइक को फूंक दिया.

सिंहवाड़ा (दरभंगा) : भरवाड़ा स्थित गरबी दयाल सिंह की गहबर की जमीन को लेकर जारी विवाद गुरुवार को मारपीट में बदल गया. दो पक्षों में बंटे लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर रोड़े बरसाये. इससे गहबर स्थल रणक्षेत्र में बदल गया. उग्र भीड़ ने वाहनों को फूंक दिया. सूचना पर पहुंची सिंहवाड़ा व जाले पुलिस से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 5:35 AM

सिंहवाड़ा (दरभंगा) : भरवाड़ा स्थित गरबी दयाल सिंह की गहबर की जमीन को लेकर जारी विवाद गुरुवार को मारपीट में बदल गया. दो पक्षों में बंटे लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर रोड़े बरसाये. इससे गहबर स्थल रणक्षेत्र में बदल गया. उग्र भीड़ ने वाहनों को फूंक दिया. सूचना पर पहुंची सिंहवाड़ा व जाले पुलिस से जब स्थिति नहीं संभली, तो जिला मुख्यालय से बज्र वाहन बुलाया गया. इसके बाद स्थिति पर नियंत्रण किया जा सका. घटना के बाद भरवाड़ा की दुकानें बंद हो गयीं. पुलिस मौके पर

गहबर की जमीन
कैंप कर रही है. मामले में जाले विधायक जीवेश मिश्र, विधान पार्षद अर्जुन सहनी समेत दो दर्जन लोगों को नामजद किया गया है. साथ ही सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बताया जाता है कि पूर्व से तय कार्यक्रम के अनुसार, गुरुवार को विधायक जीवेश कुमार व विधान पार्षद अर्जुन सहनी पूजा करने के लिए गहबर पहुंचे. दोनों के पहुंचते ही लोगों की भीड़ पूजा स्थल पर पहुंच गयी. धारा 144 का हवाला देकर बीडीओ डॉ शशि प्रकाश ने भीड़ को रोकने की कोशिश की, लेकिन बेकाबू भीड़ पूजा स्थल पर पहुंच विधायक व विधान पार्षद के साथ पूजा शुरू कर दी. इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. दूसरे पक्ष से भी जवाबी रोड़ेबाजी की गयी.
दोनों तरफ से लाठी-डंडे से मारपीट शुरू हो गयी. इससे दर्जनों लोग जख्मी हो गये. विधायक व विधान पार्षद को जान बचाकर भागना पड़ा. भीड़ ने तीन बाइक में आग लगा दी. साथ ही तीन बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. भीड़ को सिमरी व जाले थानाध्यक्ष राजन कुमार व आरके शर्मा ने नियंत्रित करने की कोशिश की. इसके बाद एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह व एसडीपीओ दिलनवाज अहमद बज्र वाहन व सुरक्षा बलों के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. मामले में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.
दशकों से चली आ रही पूजा परंपरा
विवाद की वजह गहबर की जमीन बतायी जा रही है. राजे पंचायत के पूर्व मुखिया चंदेश्वर यादव व इसी गांव के पच्चू सहनी के बीच विवाद चल रहा है. मामले में पूरा क्षेत्र दो खेमों में बंट गया है. एक पक्ष जहां दशकों से चली आ रही पूजन परंपरा को तोड़ने के खिलाफ है, वहीं दूसरा पक्ष जमीन अपनी बता कर इसमें अड़ंगा डाल रहा है. इसी तनाव को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लगा रखा है.
सिंहवाड़ा के भरवाड़ा में हुई घटना
उग्र भीड़ ने तीन बाइक में लगाया आग
एमएलए व एमएलसी सहित दो दर्जन नामजद
एक दर्जन
लोग घायल

Next Article

Exit mobile version