बाइक लूट की दर्ज हुई प्राथमिकी

जाले : जाले-अतरबेल सड़क पर बाइक लूट की घटना प्रकाश में आयी है. इसको लेकर पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर हाई स्कूल के समीप 29 अक्टूबर की शाम के लगभग साढ़े सात जाले उत्तरी पंचायत के पिठरिया खुर्द गांव निवासी हारीस के पुत्र ताज अपने भाई परवेज अहमद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 4:55 AM

जाले : जाले-अतरबेल सड़क पर बाइक लूट की घटना प्रकाश में आयी है. इसको लेकर पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है.

जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर हाई स्कूल के समीप 29 अक्टूबर की शाम के लगभग साढ़े सात जाले उत्तरी पंचायत के पिठरिया खुर्द गांव निवासी हारीस के पुत्र ताज अपने भाई परवेज अहमद के हीरो कम्पनी के ग्लैमर बाईक (बीआर06एड्वल्यू / 8788) से खेसर गांव निवासी कपिलेश्वर सिंह के पुत्र सुरेश सिंह के साथ अपने गांव आ रहा था कि दो बाइक से चार आदमी उनकी बाईक को ओवर टेक कर गाड़ी रोकवाया तथा बाइक छीन लिया. अपने आवेदन में उसने कहा है
उस दौरान उनके द्वारा विरोध करने पर वे लोग अपने कमर से पिस्तौल निकालकर कनपट्टी में सटा दिया और पॉकेट से सात हजार रुपया तथा सुरेश सिंह की जेब से छह हजार रुपया और इन्टेक्स का मोबाईल भी छीन लिया.
इधर बाइक लूटकांड के सिलसिले में पूछताछ के लिए दो युवक हिरासत में लिया गया है. थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने कांड के उद्भेदन के सिलसिले में आवश्यक पूछताछ के लिए हिरासत में लिये जाने की बात कही है. दोनों युवक ब्रहमपुर निवासी माधव कुमार ठाकुर व आनंद कुमार ठाकुर बताये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version