बेमियादी हड़ताल पर गये एंबुलेंसकर्मी
दरभंगा : जिला के 102 एंबुलेंस कर्मी मंगलवार को अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. तीन दिवसीय हड़ताल के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों का आश्वासन नहीं मिलने के कारण प्रदेश संघ के आह्वान पर यह कदम उठाया गया है. जिले के सभी एंबुलेंसकर्मी धरना के लिए पटना रवाना हो गये हैं. जिला संघ के अध्यक्ष विमलेश […]
दरभंगा : जिला के 102 एंबुलेंस कर्मी मंगलवार को अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. तीन दिवसीय हड़ताल के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों का आश्वासन नहीं मिलने के कारण प्रदेश संघ के आह्वान पर यह कदम उठाया गया है. जिले के सभी एंबुलेंसकर्मी धरना के लिए पटना रवाना हो गये हैं. जिला संघ के अध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि मांगों की पूर्ति होने तक हड़ताल जारी रहेगा. इधर सीएस डाॅ एससी दास ने बताया कि मरीजों को निजी एंबुलेंस सेवा मुहैया करायी जायेगी. इसके लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. मरीज को असुविधा नहीं होने दी जायेगी.
आश्वासन नहीं मिलने पर प्रदेश संघ के आह्वान पर कदम