शहर में कहां बनेगा जलमीनार, नहीं मिल रही जमीन
दरभंगा : राज्य सरकार के सात निश्चय में प्रमुख हर घर जल, हर घर नल योजना को यहां जोरों का झटका धीरे से लग गया है. निगम ने इस योजना के तहत नगर में 10 जलमीनार लगाने का निर्णय लिया था. इसके लिए जमीन भी चिह्नित कर लिया गया. चूंकि निगम के पास जलमीनार लगाने […]
दरभंगा : राज्य सरकार के सात निश्चय में प्रमुख हर घर जल, हर घर नल योजना को यहां जोरों का झटका धीरे से लग गया है. निगम ने इस योजना के तहत नगर में 10 जलमीनार लगाने का निर्णय लिया था. इसके लिए जमीन भी चिह्नित कर लिया गया. चूंकि निगम के पास जलमीनार लगाने के लिए अपनी जमीन नहीं थी,
इसलिए विभिन्न सरकारी विभागों की जमीन को चिह्नित किया गया था. योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए जब निगम ने संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण-पत्र मांगा तो पेच फंस गया. कई विभागों ने निगम को साफ-साफ बता दिया कि भूमि के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र देना उसके क्षेत्राधिकार में नहीं आता. नयी परिस्थिति में नगर विकास विभाग से निगम ने जलमीनार निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.
अगस्त में मिला था डीपीआर तैयार करने का आदेश: अमृत योजना के तहत अगस्त माह में बिहार राज्य जलपर्षद ने निगम को डीपीआर तैयार करने का आदेश दिया था. निगम ने 65 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार कर जलपर्षद को भेज दिया. साथ ही विभिन्न विभागों के खाली पड़ी जमीन को निगम ने जलमिनार निर्माण के लिए चिह्नित कर लिया. विभागों को अनापत्ति प्रमाण-पत्र के लिए निवेदन पत्र निगम द्वारा भेजा गया. अधिकांश विभागों ने एनओसी देना अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बता दिया.
वहीं कई ने निगम के पत्र का उत्तर ही नहीं दिया.
इन जगहों को किया गया था चिह्नित: जलमीनार बनाने के लिए वार्ड 12 में पुलिस लाइन एवं पशुपालन विभाग में से कोई एक, वार्ड 13 में संस्कृत विवि की श्यामा रिजेंसी के निकट की खाली जमीन, वार्ड 18 में गोशाला की जमीन या पटवा पोखर के पश्चिम का डबरा, वार्ड संख्या 24 में शिक्षा विभाग का कार्यालय परिसर की खाली जमीन, वार्ड 27 में बेंता थाना या नाला के उत्तर डीएमसीएच की जमीन, वार्ड 28 में ड्राइंग एवं फिनिसिंग प्लांट मदारपुर वार्ड 29 में पीएचइडी परिसर आदि को चिह्नित किया गया है.
किस विभाग ने क्या दिया जवाब
चिह्नित जमीन को ले एनओसी मांगे जाने पर पीएचइडी व डीएमसीएच ने राज्य मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय से पत्राचार करने का सुझाव निगम को दिया है. वहीं अन्य कई जगह से निगम के पत्र का कोई जवाब नहीं आया है.
हर घर जल हर घर नल योजना को लगा झटका
चिह्लित जमीन का नहीं मिल रहा एनओसी
भू-धारी संस्थाओं ने कहा- प्रदेश स्तरीय कार्यालय से लें अनुमति
योजना के तहत शहर में बनने हैं 10 जलमीनार
इन क्षेत्रों में बनने
थे जलमीनार
नगर में बेहतर जलापूर्ति के लिए के लिए 10 इलाके तलाशे गये थे. वार्ड नंबर आठ, नौ, 12, 13, 18, 25, 27, 28, 29 एवं 30 में जलमीनार का निर्माण किया जाना है. इन क्षेत्रों में पहले से या तो पाइप लाइन नहीं है या है तो कवरेज क्षेत्र काफी कम है.
नगर विकास विभाग से मांगी जगह
जमीन मिलने में हो रही परेशानी को लेकर निगम ने नगर विकास एवं आवास विभाग से संपर्क साधा है. विभाग को पत्र लिखकर निगम ने उसे अपने स्तर से जमीन उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि हर घर जल हर घर नल योजना धरातल पर लायी जा सके.
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को वर्तमान स्थिति की जानकारी दी गयी है. वहां से निर्देश मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. गौड़ी पासवान, मेयर दरभंगा.