प्रोन्नति में आरक्षण को ले धरना देंगे रेलकर्मी
दरभंगा : पदोन्नति में आरक्षण बहाल करने की मांग को लेकर ऑल इंडिया सिड्यूल कास्ट व सिड्यूल ट्राइब्स दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देंगे. इसको लेकर बुधवार को दरभंगा जंकशन पर शाखा के अध्यक्ष ललन पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मंडल मंत्री लालबाबू राम ने कहा कि 21 नवंबर को उक्त मांग के […]
दरभंगा : पदोन्नति में आरक्षण बहाल करने की मांग को लेकर ऑल इंडिया सिड्यूल कास्ट व सिड्यूल ट्राइब्स दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देंगे. इसको लेकर बुधवार को दरभंगा जंकशन पर शाखा के अध्यक्ष ललन पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई.
इसमें मंडल मंत्री लालबाबू राम ने कहा कि 21 नवंबर को उक्त मांग के साथ ही सफाई कार्य से ठेकेदारी प्रथा बंद करने सहित अन्य मांगों को लेकर यह धरना प्रस्तावित है. उन्होंने इसे सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर इस शाखा से 200 कर्मचारियों के इसमें शामिल होने का निर्णय लिया गया.
बैठक में शाखा मंत्री जयप्रकाश मंडल, संजय कुमार राम, शशिरंजन कुमार, पीजे तिर्की, राजीव कुमार, प्रदीप पासवान, पप्पू पासवान सहित कई अन्य मौजूद थे.
दिल्ली के जंतर-मंतर पर िदया जायेगा धरना
200 रेल कर्मचारी होंगे शामिल