बहादुरपुर में ट्रक ने चार को रौंदा,

तीन की मौतचाय दुकान में घुसा ट्रक व ठोकर से क्षतिग्रस्त ऑटो. बहादुरपुर (दरभंगा) : दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर तारालाही चौक के पास शुकवार की अहले सुबह अनियंत्रित ट्रक एक चाय की दुकान में घुस गया. इसमें चाय दुकानदार सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 5:37 AM

तीन की मौतचाय दुकान में घुसा ट्रक व ठोकर से क्षतिग्रस्त ऑटो.

बहादुरपुर (दरभंगा) : दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर तारालाही चौक के पास शुकवार की अहले सुबह अनियंत्रित ट्रक एक चाय की दुकान में घुस गया. इसमें चाय दुकानदार सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. तारालाही गांव निवासी मो. फनेश के पुत्र मो. कलीम, मो. अमूल हक के पुत्र मो. जुबैर व ओझौल गांव निवासी नंदकिशोर झा के पुत्र वौआ झा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि,
तारालाही गांव के मो. याशम के पुत्र मो. कलीम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे डीएमसीएच में भरती कराया गया है. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. इससे करीब तीन घंटे तक दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पथ पर तीन घंटे आवागमन बंद रहा. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष देवानंद राउत ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया. इसके बाद शव को कब्जे में लिया. जानकारी के अनुसार,
बहादुरपुर में ट्रक
दरभंगा में ट्रक
शुक्रकवार सुबह समस्तीपुर की ओर से बालू लदा ट्रक बीआर 06 जीए-2856 आ रहा था. घटनास्थल पर तीखा मोड़ होने के कारण तेज गति से आ रहा ट्रक सड़क किनारे बनी चाय की दुकान में घुस गया. वहां खड़ी एक ऑटो को रौंदते हुए दुकान में घुस गया. इसमें चाय पीने के लिए पहुंचे लोगों के साथ दुकानदार भी इसकी चपेट में आ गया. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, एक को गंभीर हालत में लोगों ने डीएमसीएच में भरती कराया गया.
घटना के बाद ट्रक को स्थानीय लोगों ने घेर लिया. चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शवों को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया. सदर एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह, बीडीओ अविनाश कुमार व थानाध्यक्ष देवानंद राउत मौके पर पहुंचे.
लगभग तीन घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया. बीडीओ श्री कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना मद से तत्काल पीड़ित परिवार को बीस-बीस हजार रुपये उपलब्ध कराये. साथ ही पंचायत की मुखिया मुन्नी खातून ने कबीर अन्त्येष्टि योजना से तीनों मृतकों के परिजनों को तीन-तीन हजार रुपये दिये. एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के पश्चात मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख का चेक दिया जाएगा.
दरभंगा-समस्तीपुर रोड पर हुआ हादसा
ऑटो को ठोकर मारते हुए
चाय दुकान में घुसा ट्रक
एक की हालत नाजुक, डीएमसीएच में भरती
लोगों ने जाम की सड़क
दरभंगा-समस्तीपुर रोड पर तीन घंटे बंद रहा अावागमन
समस्तीपुर की ओर से आ रहा था बालू लदा ट्रक

Next Article

Exit mobile version