बाल-बाल बचे ”सन आफ मल्लाह” मुकेश सहनी

घर के पास टूट कर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार छठ मनाने आये हैं घर दरभंगा : बिजली विभाग के लापरवाही के कारण शनिवार शाम एक.बड़ी घटना होते-होते बच गयी. सन आफ मल्लाह के घर के नजदीक से होकर गुजरी 11 हजार वोल्ट का तार में अचानक टूट कर गिर गया. तार में उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2016 6:05 AM

घर के पास टूट कर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार

छठ मनाने आये हैं घर
दरभंगा : बिजली विभाग के लापरवाही के कारण शनिवार शाम एक.बड़ी घटना होते-होते बच गयी. सन आफ मल्लाह के घर के नजदीक से होकर गुजरी 11 हजार वोल्ट का तार में अचानक टूट कर गिर गया. तार में उस समय करेंट था. तार टूट कर गिरने से चंद सैकेंड पहले सन आफ मल्लाह वहां से हटे थे. छठी मैया के कृपा से एक बड़ी हादसा होते-होते टल गयी. तार टुटने की सूचना तुरंत बिजली कर्मी को दी गयी. पहले लाइन को ब्रेक किया गया. बिरौल पावर ग्रिड से दो मिस्त्री ने टुटे हुये तार को जोड़ कर ठीक किया. स्थानीय लोगों ने जमकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.
मुकेश सहनी प्रतिवर्ष छठ पूजा में सपरिवार घर आते है. इस बार भी वे शुक्रवार की रात सुपौल जिरात स्थित व्हाटहाउस पहुंचे. सन आफ मल्लाह ने बताया कि लगभग पांच वर्ष पूर्व महेश सहनी का जवान पुत्र इसी जगह बिजली तार के चपेट में आकर असमय मौत के मुंह में समा गया था. उन्होने अविलम्ब बिजली अधिकारी को इस समस्या को दूर करने को कहा है. इधर अफजला के पूर्व मुखिया विनोद बम्पर ने मांग किया कि हमारे नेता के घर से गुजरे बिजली तार को चौबिस घंटे के भीतर इस घटना की पुर्नरावृति नहीं हो इसकी मांग की है.

Next Article

Exit mobile version