अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज

महापर्व . भक्तिमय हुआ माहौल, छठ घाटों की पूरी हुई सफाई प्रसाद के रूप में खायी खीर व रोटी दरभंगा : चार दिवसीय लोक आस्था के पर्व छठ के दूसरे दिन व्रतियो ने शनिवार को खरना किया. खीर और रोटी मिट्टी के चूल्हे पर बनायी गयी. इसका भोग लगाकर व्रतियों ने परिजनों के बीच प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2016 6:07 AM

महापर्व . भक्तिमय हुआ माहौल, छठ घाटों की पूरी हुई सफाई

प्रसाद के रूप में खायी खीर व रोटी
दरभंगा : चार दिवसीय लोक आस्था के पर्व छठ के दूसरे दिन व्रतियो ने शनिवार को खरना किया. खीर और रोटी मिट्टी के चूल्हे पर बनायी गयी. इसका भोग लगाकर व्रतियों ने परिजनों के बीच प्रसाद वितरण किया. उधर, घाटों को आज फाइनल टच दिया गया. घाटो की साफ सफाई कर फूल पत्तियां समेत बिजली के झाड़-फानूस लगाये गये. कल संध्या अर्घ्य भगवान भुवन भास्कर को अर्पित किया जाएगा. इसकी तैयारी में व्रती समेत पूरा परिवार जुटा हुआ है.
नगर समेत गांव में छठ पर्व को लेकर हर्षोल्लास का वातावरण है. बाहर से घर आये परिजनों से पूरा परिवार भरा पुरा नजर आ रहा है. भक्ति गीतों के बोल वातावरण में भक्ति का संदेश प्रवाहित कर रहा है. छठ की गीतों पर लोग झूम रहे हैं. गीतों के बोल में अपनी बोल मिला रहे हैं. लोगों ने छठ पर्व को लेकर बाजार से आज अंतिम खरीदारी की. फल, गूड़ समेत पूजन सामग्रियों की आज बाजार में जमकर खरीदारी की गयी. विशेष कर केला, नारियल, सेव आदि की दुकानों पर दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही.
रविवार की शाम संध्या अर्घ्य समर्पित किया जायेगा. लोग नये कपड़े पहन कर छठ घाट पर डाला लेकर जाएंगे. डूबते सूर्य को अर्घ्य समर्पित करने के साथ संध्या काल की पूजा संपन्न हो जाएगी. सोमवार को सुबह का अर्घ्य समर्पित किया जाएगा. लोग अहले सुबह घाट पर पहुंचेंगे. सूर्योदय के साथ भुवन भास्कर को अर्घ्य समर्पित करने के साथ चार दिवसीय पर्व संपन्न हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version