चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, तीन घर जले
हनुमाननगर : पटोरी पंचायत के तीसीडीह गांव में रविवार की शाम संध्या अर्घ के बाद राम प्रीत सहनी के घर में चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गयी. आग ने अपनी चपेट में छोटू सहनी व राम सेवक सहनी के घर को भी ले लिया. ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया […]
हनुमाननगर : पटोरी पंचायत के तीसीडीह गांव में रविवार की शाम संध्या अर्घ के बाद राम प्रीत सहनी के घर में चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गयी. आग ने अपनी चपेट में छोटू सहनी व राम सेवक सहनी के घर को भी ले लिया. ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका.
आग लगने से लाखों की संपत्ति खाक हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार आग बुझने के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची. प्रखण्ड प्रमुख पति धर्मेद्र यादव, भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष रामाज्ञा चौधरी, पंसस चंदेश्वर सहनी ने पीड़ित परिवार से मिल कर हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. सीओ भुवनेश्वर झा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की तथा कार्यालय खुलने के बाद 98 सौ रूपये का चेक देने की बात कही है.