संस्कृत विश्वविद्यालय ने जारी किया शास्त्री एवं आचार्य का रिजल्ट, 89 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण
संस्कृत विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने आचार्य प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर के साथ- साथ शास्त्री प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है.
दरभंगा. संस्कृत विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने आचार्य प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर के साथ- साथ शास्त्री प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है. विभिन्न सत्रों की यह परीक्षा फरवरी माह में आयोजित हुई थी. इसमें कुल 4668 छात्र छात्राएं शामिल थे. करीब 89 फीसदी बच्चे विभिन्न श्रेणियों में उत्तीर्ण हुए. 197 छात्रों का रिजल्ट कई कारणों से लंबित रह गया. पीआरओ निशिकांत ने बताया कि आचार्य प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-24 की परीक्षा में 175 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें करीब 79 फीसदी उत्तीर्ण हुए. द्वितीय सेमेस्टर सत्र 21-23 में 244 बच्चे शामिल हुए थे, जिसमें लगभग 85 फीसदी सफल रहे. आचार्य तृतीय सेमेस्टर सत्र 20-22 के 244 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें करीब 86 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए. दूसरी ओर, शास्त्री प्रतिष्ठा प्रथम वर्ष सत्र 2022-25 के 1611 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें करीब 87 फीसदी सफल रहे. शास्त्री प्रतिष्ठा द्वितीय वर्ष सत्र 21-24 के 1547 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इसमें करीब 92 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए. शास्त्रीय प्रतिष्ठा प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-27 के 51 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हो पाए हैं. बताया कि विभिन्न कारणों से 197 छात्रों का रिजल्ट लंबित रह गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ शैलेंद्र मोहन झा ने बताया कि रिजल्ट पहले से बेहतर हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है