13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट बदलवाने गये बुजुर्ग की भीड़ में दबकर मौत

दरभंगा : देश में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बदलने के लिए लोगों में इतनी अफरा-तफरी मची है कि लोग किसी की परवाह भी नहीं कर रहे हैं. सोमवार को दरभंगा के अलीनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में भारी भीड़ में मची अफरा-तफरी के दौरान भीड़ में दबकर एक बुजुर्ग की मौत हो […]

दरभंगा : देश में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बदलने के लिए लोगों में इतनी अफरा-तफरी मची है कि लोग किसी की परवाह भी नहीं कर रहे हैं. सोमवार को दरभंगा के अलीनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में भारी भीड़ में मची अफरा-तफरी के दौरान भीड़ में दबकर एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. बुजुर्ग की पहचान नन्हकार गांव निवासी राम के रूप में किया गया है.

जानकारी के अनुसार, दरभंगा जिला स्थित नन्हकार गांव निवासी राम रविवार को अलीपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पुराने नोट को बदलवाने गये थे. बताया जाता है कि उनके पास कुल 13 हजार रुपये थे, जिसे वे अपने खाते में जमा कराने गये थे. उस समय बैंक की शाखा में भीड़ काफी थी. बैंक में नोट बदलने और जमा कराने के दौरान अचानक अफरा-तफरी मच गयी, जिससे भारी भीड़ में बुजुर्ग दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ में दब जाने के कारण वे जमीन पर गिर गये थे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें लग गयी थीं. मुंह से काफी रक्तस्राव भी हो रहा था. बुजुर्ग की हालत देखकर उन्हें इलाज के लिए तत्काल प्राथमिक उपचार केंद्र भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गयी. बुजुर्ग राम की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, नोटबंदी से भीड़ में दबकर हुई बुजुर्ग की मौत से पूरे नन्हकार गांव में मातम छाया हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें