नोटबंदी के खिलाफ निकाला जुलूस
आम लोगों की जेब पर डाका डालने का लगाया आरोप माले ने कहा, निर्णय वापस ले केंद्र सरकार दरभंगा : नोट बंदी के खिलाफ भाकपा माले ने पोलो मैदान से सोमवार को विरोध मार्च निकाला. मार्च का नेतृत्व संगठन के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार, आरके सहनी, लक्ष्मी पासवान, इंसाफ मंच […]
आम लोगों की जेब पर डाका डालने का लगाया आरोप
माले ने कहा, निर्णय वापस ले केंद्र सरकार
दरभंगा : नोट बंदी के खिलाफ भाकपा माले ने पोलो मैदान से सोमवार को विरोध मार्च निकाला. मार्च का नेतृत्व संगठन के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार, आरके सहनी, लक्ष्मी पासवान, इंसाफ मंच के नेयाज अहमद, किसान महासभा के रोहित सिंह व इंनौस के गर्जेंद्र ना. शर्मा ने किया. मार्च पोलो मैदान से निकल कर पानी टंकी, कमिश्नरी, समाहरणालय, लहेरियासराय टॉवर और लोहिया चौक होते हुए पुन: लहेरियासराय टॉवर आया. यहां सभा हुई जिसकी अध्यक्षता नगर सचिव मो. सदीक भारती ने की.
सभा में बैद्यनाथ यादव ने नोटबंदी से उत्पन्न स्थिति को आर्थिक आपातकाल की संज्ञा दी.
उन्होंने कहा कि बिना पुख्ता तैयारी के यह उठाया गया है. इसे वापस लिया जाए. अभिषेक कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी के अपने फैसले के जरिये आमलोगों के जेब पर डाका डालने का काम किया है. आरके सहनी ने कहा कि विदेश से कालाधन वापस लाने में विफल मोदी सरकार देश में आर्थिक अराजकता पैदा कर रही है. खेग्रामस के लक्ष्मी पासवान ने कहा कि मोदी सरकार कालाधन खत्म करने का महज दिखावा कर रही है.
विरोध मार्च को धर्मेंश यादव, नेयाज अहमद, अशोक पासवान, हरि पासवान, रंजीत राम, मिथिलेश्वर सिंह, गर्जेन्द्र ना. शर्मा, रोहित कुमार सिंह, ईश्वर दयाल सिंह, राजा पासवान, किशुन पासवान, रवींद्र यादव, उमेश साह, मनोज महतो, मो. जमालुद्दीन, प्रवीण यादव, रामलाल सहनी, मंयक कुमार, सावित्री देवी, दुर्गा देवी, ललित पासवान शामिल थे.
मार्च में शामिल माले नेता आरके सहनी व अन्य.