धमिरया टोले में ही रोक दी जायेगी सभी गाड़ियां
बहेड़ी : यातायात की व्यवस्था को संभालने में पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसके लिए मोहनपुर टोले के बाद चिमनी की ओर आम लोगों को रोक दिया जाएगा. वीआईपी वाहन को धमरिया टोला के आरंभ में तथा प्रशासन की गाड़ी चौबटिया पर आकर रुक जाएगी. संवाद स्थल तक केवल सीएम की गाड़ी […]
बहेड़ी : यातायात की व्यवस्था को संभालने में पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसके लिए मोहनपुर टोले के बाद चिमनी की ओर आम लोगों को रोक दिया जाएगा. वीआईपी वाहन को धमरिया टोला के आरंभ में तथा प्रशासन की गाड़ी चौबटिया पर आकर रुक जाएगी. संवाद स्थल तक केवल सीएम की गाड़ी को प्रवेश दिया जायेगा.