सड़क मार्ग से आयेंगे सीएम
बहेड़ी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब सड़क मार्ग से हरहच्चा के धमरिया आयेंगे. इसके कारण प्रशासन की मुसीबत बढ़ गयी है. वे अब लहेरियासराय से सुरहाचट्टी हो कर वार्ड नंबर 10 के धमरिया टोला पहुचेंगे. धमरिया टोला तक हरहच्चा से जाने का कोई सीधी सड़क नहीं है. इसलिए सीएम का काफिला सुरहा हथौड़ी पथ में […]
बहेड़ी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब सड़क मार्ग से हरहच्चा के धमरिया आयेंगे. इसके कारण प्रशासन की मुसीबत बढ़ गयी है. वे अब लहेरियासराय से सुरहाचट्टी हो कर वार्ड नंबर 10 के धमरिया टोला पहुचेंगे.
धमरिया टोला तक हरहच्चा से जाने का कोई सीधी सड़क नहीं है. इसलिए सीएम का काफिला सुरहा हथौड़ी पथ में पिपरा के बजरंगी चौक से कार्यक्रम स्थल तक पहुचेंगे. पूरी सड़क को मोटरेबुल करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. पौ फटने से पहले इस पिच सड़क को वाहनों के आने जाने लायक बना दिया जाएगा. इसके लिए लोक निर्माण एवं ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी रोड रोलर एवं मजदूर के साथ लगे हुए हैं.
बहेड़ी : खुले में शौच मुक्त हरहच्चा के डहरिया टोला पर मुख्यमंत्री के स्थानीय लोगों से संवाद की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. टोला पर बने हरिजन दरवाजा पर बैठ कर सीएम जनता से संवाद करेंगे. हरिजन दरवाजा के बगल में प्रावि परिसर में एक पंडाल बनाया गया है. जहां दरी चादर पर पंचायत एवं बाहर से आने वाले लोग बैठेंगे. पूरे परिसर को बेरिकेटिंग कर सील कर दिया गया है. इसमें तीन गेट बनाये गए हैं. पहले गेट से सीएम एवं उनके साथ आने वाले अधिकारी प्रवेश करेंगे. दूसरे गेट
से पासधारी स्थनीय लोग एवं कार्यकर्ता तथा तीसरे गेट से अन्य वीआइपी को प्रवेश मिलेगा. सभी की मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी. विशेष शाखा के डीआइजी विनोद कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिया. देर शाम प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी, विधायक सुनील चौधरी, डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी सत्यवीर सिंह ने भी तैयारी का जायजा लिया.
सीएम के निश्चय यात्रा की समीक्षा