मंगलमय दिन आजु हे पाहुंन छथि आयल
निश्चय यात्रा. रात में दरभंगा पहुंचे मुख्यमंत्री, पार्टी नेताओं ने बुके देकर िकया स्वागत सीएम को गुलदस्ता भेंट करते पार्टी नेता. दरभंगा : पाहुन नीतीश कुमार के स्वागत में जिला मुख्यालय सजधज कर तैयार है. आज देर रात वे यहां पहुंच रहे हैं. कल विभिन्न विकास योजनाओं के उदघाटन के साथ सीएम लोगों से भी […]
निश्चय यात्रा. रात में दरभंगा पहुंचे मुख्यमंत्री, पार्टी नेताओं ने बुके देकर िकया स्वागत
सीएम को गुलदस्ता भेंट करते पार्टी नेता.
दरभंगा : पाहुन नीतीश कुमार के स्वागत में जिला मुख्यालय सजधज कर तैयार है. आज देर रात वे यहां पहुंच रहे हैं. कल विभिन्न विकास योजनाओं के उदघाटन के साथ सीएम लोगों से भी मुखातिब होंगे. कुछ उनकी सुनेंगे तथा अपनी सुनायेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सीएम के आगमन को लेकर लोगों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है. चारों तरफ यही चर्चा है कि सीएम जिला के लिए कुछ जरूर लेकर आ रहे हैं. इसमें महिला पोलिटेक्निक संस्थान की चर्चा सबसे अधिक है. जिला प्रशासन तैयारी की लगातार समीक्षा कर रहा है. कहीं कोई चूक नहीं रह जाए इस पर विशेष नजर है. महागठबंधन के कार्यकर्ता तथा नेता अपना दमखम दिखाने में जुटे हैं. कार्यक्रम की सफलता को लेकर हर स्तर पर काम जारी है.
दिनभर जारी रहा बैठकों व निरीक्षण का दौर: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बुधवार को पदाधिकारी लगातार मैराथन बैठक व निरीक्षण करते रहे. डीएम एवं एसएसपी निरीक्षण में लगे रहे. वैसे तो सीएम 16 नवंबर की रात ही यहां पहुंच रहे हैं लेकिन उनका कार्यक्रम 17 नवंबर की सुबह से विधिवत प्रारंभ होगा. आज सुबह डीएम चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी सत्यवीर सिंह ने समाहरणालय के बगीचे में लगे फाउंटेन (फब्बारा) को शुरू करवाया. जिला एवं सदर लोक जनशिकायत केंद्र, आरटीपीएस काउंटर के एक-एक सामानों की तंदुरूस्ती की जानकारी ली. एक्वागार्ड, बल्ब, शौचालय, कंप्यूटर, नेट तक को बड़ी सूक्ष्मता से देखा. लोक शिकायत निवारण केंद्र (पीजीआरओ) पर बन रहे विकलांगों के लिए रैंप, नोटिस बोर्ड, पीड़ितों के अपील के लिए फार्म, सादा कागज, पेन, बॉस्केट तक का निरीक्षण किया. उद्यान विभाग को अविलंब फूल का पौधा लगाने का निर्देश दिया. इसके उपरांत दोनों अधिकारी नेहरू स्टेडियम का निरीक्षण किये. वीआइपी, जनप्रतिनिधियों, जीविका, तालिमी मरकज, कला जत्था, मीडिया कर्मी, आमजन के बैठने की जगह एवं प्रवेश द्वार तथा मंच का निरीक्षण कर विभिन्न जगहों पर बेरिकेटिंग लगाने, पार्किंग स्थल बनाने का निर्देश दिया.
लगे नेताओं के बैनर व होर्डिंग
जदयू के नेता अपनी पहचान बनाने के लिए जटमलपुर से लहेरियासराय टावर तक, बहेड़ी से समाहरणालय तक तोरणद्वार पर बड़े-बड़े बैनर एवं झंडा लगवा रहे हैं. शहर में भी झंडा, वैनर एवं होर्डिंग लगाने की होड़ रही. भीड़ जुटाने को लेकर पार्टी की ओर से जगह-जगह बैठकें की गयी.