नियोजन मेले के बाहर बिक रहा फाॅर्म
बहादुरपुर : नियोजन सह मार्गदर्शन मेला परिसर के बाहर सड़क पर आवेदन फार्म बेचा जा रहा था. अभ्यर्थी विभिन्न काउंटर पर पहुंचने के बाद बाहर निकलकर फार्म खरीदकर आवेदन जमा कर रहे थे. फार्म विक्रेता उदय कुमार ने बताया कि वह प्रत्येक मेला में फार्म बेचते आ रहा है. उदय पटना से आकर यहां फार्म […]
बहादुरपुर : नियोजन सह मार्गदर्शन मेला परिसर के बाहर सड़क पर आवेदन फार्म बेचा जा रहा था. अभ्यर्थी विभिन्न काउंटर पर पहुंचने के बाद बाहर निकलकर फार्म खरीदकर आवेदन जमा कर रहे थे. फार्म विक्रेता उदय कुमार ने बताया कि वह प्रत्येक मेला में फार्म बेचते आ रहा है. उदय पटना से आकर यहां फार्म बेचता है.