भीड़ से बचने के लिए नेटबैंकिंग का करें प्रयोग
दरभंगा : प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद व बैंकों के अधिकारियों ने नोट बंदी को लेकर हो रही समस्या पर मंगलवार को विचार विमर्श किया. बैठक में खास तौर पर ग्रामीण लोगों को पैसा की लेन देन मे हो रही समस्या पर गंभीरता से विचार किया गया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि गांव में […]
दरभंगा : प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद व बैंकों के अधिकारियों ने नोट बंदी को लेकर हो रही समस्या पर मंगलवार को विचार विमर्श किया. बैठक में खास तौर पर ग्रामीण लोगों को पैसा की लेन देन मे हो रही समस्या पर गंभीरता से विचार किया गया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि गांव में अधिकांश लोगों के पास चेक या एटीएम नहीं है. पैसे के लेन देन के लिए बैंक व एटीएम पर लंबी लाइन लगानी पड़ती है. वहीं शहर में पैसे बदलने में कठिनाई व एटीएम सुचारु नहीं रहने की भी बात उठाई गयी. बैंकों के प्रतिनिधि ने कहा कि गांव में खाताधारी आवेदन देंगे तो डाक के द्वारा एक सप्ताह के अंद चेक व एटीएम दिया जायेगा.
एसबीआइ का मात्र चार से पांच एटीएम बंद है. वह भी चालू कर दिया जायेगा. वहीं 500 का नया नोट कल से मिलना शुरू हो जायेगा. लाइन व भीड़ से बचने के लिए कैश लेस नेट बैंकिंग का प्रयोग लोग करें. बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन सुरेका, एबीआइ के आरएम अरुण पांडेय, जेबी पुजारी, एजीएम सेंट्रल बैंक आफ इंडिया आदि मौजूद थे.