दरभंगा : डीएमसीएच में कथित छेड़खानी की हुई घटना के तीसरे दिन बुधवार को कैंपस के बाहरी बाइकर्स को एक मेडिकल छात्र का शिकार होना पड़ा. फैमिली पीजी छात्रावास के सामने परिसर के मुख्य सड़क सेएक बाइकर्स तेज गति से जा रहा था. इसी समय एक छात्र सड़क पार कर रहा था. इस तेज गति से जा रहा बाइकर्स से छात्र बाल-बाल बच गया. इसपर छात्रों ने बाइकर्स का पीछा कर से पकड़ा और जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद उसे छोड़ दिया गया. मालूम हो कि छेड़खानी की घटना के दिन से कई तेज बाइकर्स की
पिटाई हो चुकी है.
