मील का पत्थर साबित होगा सम्मेलन : सोनी

दरभंगा:मल्लाह समाज अधिकार सम्मेलन सहनी समुदाय के लिये मील का पत्थर साबित होगा. सहनी समाज वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर क्षेत्र के सहनी समुदाय के लोग जुटेंगे. उक्त बातें वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश कुमार सोनी ने शुक्रवार को प्रेस वात्र्ता में कहीं. स्थानीय श्यामा रेजिजेंसी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2014 2:27 AM

दरभंगा:मल्लाह समाज अधिकार सम्मेलन सहनी समुदाय के लिये मील का पत्थर साबित होगा. सहनी समाज वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर क्षेत्र के सहनी समुदाय के लोग जुटेंगे. उक्त बातें वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश कुमार सोनी ने शुक्रवार को प्रेस वात्र्ता में कहीं. स्थानीय श्यामा रेजिजेंसी में आयोजित प्रेसवात्र्ता में मुकेश कुमार ने कहा कि पूर्व के हुए सम्मेलनों से यह सम्मेलन अलग होगा. इसमें किसी भी दल से जुड़े इस समुदाय के भाई हिस्सा ले सकते हैं. यह हमारी चट्टानी एकता का प्रतीक साबित होगा.

नहीं मिला उचित प्रतिनिधित्व

सहनी समुदाय के लोगों को अबतक किसी भी दल ने उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया है. यह समुदाय अब तक सत्ता का पिछलग्गू की भूमिका में है. अब यह नहीं चलेगा. हर दल को हमारी ताकत का पता चलेगा और तब हमें उचित व सम्मानजनक प्रतिनिधित्व मिलेगा. प्रेसवात्र्ता में ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में एक करोड़ 75 लाख सहनी की आबादी है. फिर भी हमारी उपेक्षा हो रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में कम से कम 40 सीट तथा लोकसभा के सात सीटों पर हमारी दावेदारी रहेगी.

जागरूकता फैलाना ही उद्देश्य

ट्रस्ट का मूल उद्देश्य पिछड़े व गरीब सहनी समुदाय को जागरूक कर उसके अधिकारों के बारे में बताना है. इसमें कोई राजनीति नहीं होगी. दल व राजनीति विहीन यह ट्रस्ट समाज हित में काम कर रहा है. हम इस समुदाय के लोगों को बतायेंगे कि आपका वोट कीमती है, इसे बेचे नहीं बल्कि इसका महत्व समझें. अगर सहनी समुदाय के लोग एकत्रित हो जाये तो हमारी तरक्की सुनिश्चित है.

कई दलों के राजनेता जुटेंगे सम्मेलन में

सहनी समुदाय के कई बड़े नेता इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे. यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सोनी ने कहा कि सम्मेलन में जदयू नेता व विधायक मदन सहनी, भाजपा नेता व पूर्व जिप अध्यक्ष हरि सहनी, अजरुन सहनी, राजद नेता व जिप अध्यक्ष भोला सहनी, समस्तीपुर के विधायक बैधनाथ सहनी सहित अन्य बड़े राजनेता ने सम्मेलन में भागीदारी की बात कही है. प्रेसवात्र्ता में मछली मंडी के थौक व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष उमेश सहनी, पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार सहनी, रामनाथ सहनी, गणोश कुमार मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version