महायज्ञ का समापन आज हवन कुंड में होगी पूर्णाहुति

दरभंगा : गत 19 नवंबर से आरंभ अखंड श्यामा नामधुन नवाह महायज्ञ अपनी पूर्णाहुति पर पहुंच गया है. आगामी 28 नवंबर को नामधुन जाप विराम लेगा. इसका आरंभ पूर्वाह्न 11 बजे हुआ था. इस नजरिये से समापन इसी समय किया जायेगा. समिति के सह सचिव प्रो श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि डीआइजी सुकन पासवान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 4:52 AM

दरभंगा : गत 19 नवंबर से आरंभ अखंड श्यामा नामधुन नवाह महायज्ञ अपनी पूर्णाहुति पर पहुंच गया है. आगामी 28 नवंबर को नामधुन जाप विराम लेगा. इसका आरंभ पूर्वाह्न 11 बजे हुआ था. इस नजरिये से समापन इसी समय किया जायेगा. समिति के सह सचिव प्रो श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि डीआइजी सुकन पासवान के साथ ही कई वरीय पदाधिकारी व गणमान्य श्यामा भक्त समापन समारोह में शिरकत करेंगे. इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों के पुजारियों को न्यास की ओर से सम्मानित किया जायेगा.

साथ ही सिमरिया, अहल्यास्थान समेत अन्य न्यास के प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया जायेगा.गत वर्ष की तरह इस साल भी नवाह के बाद भजन-कीर्तन का आयोजन होगा. स्थानीय कलाकार शुरुआत में प्रस्तुति देंगे. इसके बाद खाटू श्याम मंडल के कलाकारों की प्रस्तुति होगी. माता की विशेष पूजा-अर्चना के बाद हवन कुंड में पूर्णाहूति दी जायेगी. इसके बाद विधिवत नवाह विराम लेगा.

कराया गया कुंवारी-बटुक भोजन: समिति की ओर से परंपरानुरूप यज्ञ समापन की पूर्व संध्या पर कुंवारी व बटुक भोजन कराया गया. सबसे पहले भगवती स्वरूपा कन्याओं का विधिवत पूजन किया गया. इसके बाद बिठाकर भोजन कराया गया. इसमें समिति के सह सचिव प्रो श्रीपति त्रिपाठी, प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र राय आदि शामिल रहे. इस दौरान बटुकों को भी विधि-विधानपूर्वक भोजन कराया गया.

Next Article

Exit mobile version