बीएड नामांकन संयुक्त प्रवेश परीक्षा में लगभग 90.91 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल

परीक्षा में कुल 208818 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 11:54 PM

दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड-2024) पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. परीक्षा में कुल 208818 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था. इसमें से 189844 परीक्षा में शामिल हुये. परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं का प्रतिशत 90.91 है. इसमें 95130 छात्रा एवं 94430 छात्र हैं. उधर, लनामिवि (स्टेट नोडल विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्यभर में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन कुलाधिपति के निर्देश के अक्षरश: पालन का परिणाम है. प्रो. चौधरी ने राजभवन के सभी विशेष पर्यवेक्षक, सहभागी विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव, समन्वयक, नोडल पदाधिकारी, नोडल विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक, केंद्रीय पर्यवेक्षक, केंद्राधीक्षक, निरीक्षक और परीक्षा कार्यों में शामिल प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया. परीक्षा का सफल आयोजन कराने को लेकर राज्य नोडल पदाधिकारी एवं उनकी टीम को बधाई दी. कुलपति प्रो. चौधरी ने राजभवन के विशेष पर्यवेक्षक कमलेश प्रसाद सिन्हा और कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित के साथ दरभंगा शहर के सीएम साइंस कॉलेज, सीएम कॉलेज, एमआरएम कॉलेज और एमएलएसएम कॉलेज परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. विशेष पर्यवेक्षक कमलेश सिन्हा ने कहा कि नोडल विश्वविद्यालय के रूप में विगत पांच वर्षों से मिथिला विश्वविद्यालय अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहा है. कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित ने कहा कि परीक्षा का सफल आयोजन इस बात का प्रमाण है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय को दी जाती है, तो वह इसे सफलतापूर्वक पूरा करेगा. कहा कि समय पर नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी. राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि कुलपति के मार्गदर्शन में परीक्षा शांतिपूर्ण सफल हुई. प्रो. मेहता ने बताया कि प्रदेश के 11 शहरों पटना, हाजीपुर, गया, आरा, छपरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुंगेर, पूर्णियां, भागलपुर व मधेपुरा में कुल 341 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. 167 केंद्र छात्राओं के लिए एवं 174 परीक्षा केंद्र छात्रों के लिए बनाये गये थे. गर्मी के बावजूद अभ्यर्थी अपने-अपने केंद्र पर सुबह 08.30 बजे के पहले से उपस्थित होने लगे थे. कहा कि कुलपति के नेतृत्व में सफलतापूर्वक परीक्षा का आयोजन कराया है. अब काउंसेलिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर काम प्रारंभ हो गया है. आंसर की कल 26 जून को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. संबंधित परीक्षार्थी अपनी क्षमता का खुद परीक्षण कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version