जीएम स्कूल ने ज्ञान मंदिर को हराया

एक दिनी टूर्नामेंट में सात विकेट से हुई जीतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 4:24 AM

एक दिनी टूर्नामेंट में सात विकेट से हुई जीत

चनपटिया : नगर स्थित एफसीइ के ग्रांउड में ज्ञान मंदिर शिक्षण व जीएम इंगलिश स्कूल के बीच एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन एसआइ मुकेश वर्मा एवं प्राचार्य आरएस वैद्यन ने संयुक्त रूप से किया.
इस मैच में जीएम स्कूल के खिलाड़ियों ने ज्ञान मंदिर शिक्षण संस्थान को सात विकेट से हराया. 20-20 ओवर के इस टूर्नामेंट में टॉस जीतकर जीएम इंगलिश स्कूल के खिलाड़ियों ने बैटिंग करने का निर्णय लिया. इस दौरान ज्ञान मंदिर शिक्षण संस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में पचास रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जवाब में खेलते हुए जीएम स्कूल के खिलाड़ियों ने सात विकेट जीत हासिल की. मैन ऑफ द मैच का खिताब अनूप कुमार को मिला.
विद्यालय निदेशिका अमृता जायसवाल ने कहा कि खेल से बच्चों में प्रतिस्पर्धा के भावना का विकास होता है. मौके पर मुखिया नरोत्तम मणि मिश्र, मुखिया पति कुद्दुश कुरैशी, प्रमोद यादव, इरशाद हुसैन, जयप्रकाश नारायण साहू, रंजीत कुमार, अंपायर सुनील यादव, विजय राव, कमंटेटर अमन कुमार, चंदन कुमार, सुरेश तिवारी, सुजीत जायसवा, राज किशोर प्रसाद, राम अयोध्या सिंह, परवेज अख्तर, संजय मिश्र, मुस्ताक हुसैन समेत छात्र दिनेश, विक्की, तबरेज, अनूप, असगर, अनुज आदि मौजूद रहे.
फिरोज विजयी

Next Article

Exit mobile version