17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्सौल रेलखंड पर इसी माह से परिचालन

दरभंगा : पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने कहा कि फरवरी में रक्सौल रेलखंड पर परिचालन शुरू हो जाएगा. आमान परिवर्तन का काम पूरा कर लिया गया है. उम्मीद है कि इस माह के अंत तक ट्रेनों का आवागमन आरंभ हो जाएगा. शनिवार को वार्षिक निरीक्षण के क्रम में दरभंगा जंकशन पहुंचे श्री कुमार […]

दरभंगा : पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने कहा कि फरवरी में रक्सौल रेलखंड पर परिचालन शुरू हो जाएगा. आमान परिवर्तन का काम पूरा कर लिया गया है. उम्मीद है कि इस माह के अंत तक ट्रेनों का आवागमन आरंभ हो जाएगा.

शनिवार को वार्षिक निरीक्षण के क्रम में दरभंगा जंकशन पहुंचे श्री कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि परिचालन शुरू होने के साथ ही चार एक्सप्रेस गाड़ियों का आवागमन आरंभ हो जाएगा. साथ ही तीन सवारी गाड़ी शुरूआत में चलायी जाएगी. इससे दरभंगा के लोगों को भी सुविधा मिलेगी. मालूम हो कि रेल बजट में दो गाड़ियों की घोषणा हो चुकी हैं. दरभंगा-अजमेरशरीफ तथा रक्सौल-हावड़ा.

इन दोनों गाड़ियों का परिचालन आमान परिवर्तन के कारण दो साल से अटका पड़ा है. दूसरी ओर पिछले वर्ष दरभंगा की दो गाड़ियों का विस्तार रक्सौल तक बजट में किया गया. इन गाड़ियों में कर्मभूमि तथा हैदराबाद एक्सप्रेस शामिल है. परिचालन बहाल होने के साथ इनका विस्तार भी रक्सौल तक हो जाएगा. जीएम ने बताया कि एक -एक कर गाड़ियों का परिचालन शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें