अस्पताल अधीक्षक के विरोध में की नारेबाजी
दरभंगा : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की डीएमसीएच शाखा का 48 वें दिन शनिवार को भी धरनास्थल पर अस्पताल अधीक्षक के विरोध में नारेबाजी कार्यक्रम जारी रही. धरने को अजय कुमार साह, रामबालक यादव, अजय चंद्र झा, समरेंद्र मिश्र आदि ने संबोधित किया. आज पांच घंटे नहीं मिलेगी बिजली दरभंगा. बेला विद्युत […]
दरभंगा : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की डीएमसीएच शाखा का 48 वें दिन शनिवार को भी धरनास्थल पर अस्पताल अधीक्षक के विरोध में नारेबाजी कार्यक्रम जारी रही. धरने को अजय कुमार साह, रामबालक यादव, अजय चंद्र झा, समरेंद्र मिश्र आदि ने संबोधित किया.
आज पांच घंटे नहीं मिलेगी बिजली
दरभंगा. बेला विद्युत उपकेंद्र में मेंटिनेंस को लेकर रविवार को पांच घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं की जायेगी. उपकेंद्र में 33 केवीए लाइन के मेंटिनेंस आदि को लेकर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक आपूर्ति बाधित रखी जायेगी. उक्त जानकारी सहायक अभियंता कुंदन कुमार ने दी है.