दरभंगा में बेपटरी हुई जननायक एक्सप्रेस, रेल महकमे में खलबली

दरभंगा : दरभंगा से अमृतसर को जाने वाली जननायक एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की सूचना मिल रही है. जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन को दरभंगा स्टेशन से पांच बजकर बीस मिनट पर खुलना था. इसी दौरान ट्रेन को वाशिंग पीट से मेन प्लेटफार्म पर ले जाया जा रहा था. स्टेशन पर मौजूद लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 10:33 AM

दरभंगा : दरभंगा से अमृतसर को जाने वाली जननायक एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की सूचना मिल रही है. जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन को दरभंगा स्टेशन से पांच बजकर बीस मिनट पर खुलना था. इसी दौरान ट्रेन को वाशिंग पीट से मेन प्लेटफार्म पर ले जाया जा रहा था. स्टेशन पर मौजूद लोगों की माने तो वाशिंग पीट से प्लेटफार्म पर आने के क्रम में ट्रेन की एक बोगी ट्रैक से तेज आवाज के साथ उतर गयी. ट्रेन के बोगी को पटरी से उतरते ही रेलवे विभाग में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना के बाद रेलवे के वरीय अधिकारी दरभंगा स्टेशन पर पहुंचे.

रेलवे के सूत्रों के मुताबिक समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम घटनास्थल पर पहुंचे और रेल के ट्रैक से उतरने के कारणों का जायजा लिया. रेलवे अधिकारियों ने तत्काल मीडिया को बताया कि यह बड़ी लापरवाही है और इसके जो लोग भी दोषी हैं, उनपर सख्त कार्रवाई की जायेगी. रेलवे के स्थानीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं, जैसे ही रिपोर्ट आयेगी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version