खून चढ़ाने से मरीज एचआइवी पीड़ित
दरभंगा : डीएमसीएच के एआरटी में सोमवार को एक ऐसा मामला आया कि खून चढ़ाने के दौरान एक मरीज एचआइवी से पीड़ित हो गया है. इस मरीज को पटना में खून चढ़ाया गया था. खून चढ़ाने के बाद वह और अधिक बीमार होने लगा. मरीज ने डॉक्टरों से सलाह ली. उनके संपर्क से डॉक्टर ने […]
दरभंगा : डीएमसीएच के एआरटी में सोमवार को एक ऐसा मामला आया कि खून चढ़ाने के दौरान एक मरीज एचआइवी से पीड़ित हो गया है. इस मरीज को पटना में खून चढ़ाया गया था. खून चढ़ाने के बाद वह और अधिक बीमार होने लगा. मरीज ने डॉक्टरों से सलाह ली. उनके संपर्क से डॉक्टर ने एआरटी में इसकी जानकारी ली. एआरटी ने ऐसे मरीज को शीघ्र इलाज के लिए संपर्क करने की सलाह दी है. मालूम हो कि एक शोध के अनुसार खून चढ़ाने वाले पांच हजार मरीजों में से एक मरीज के साथ ऐसी घटना घटती है.