महिला व अल्पसंख्यकों पर अत्याचार रोके सरकार
दरभंगा : दलित, महिला व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं खेत मजदूर यूनियन ने मंगलवार को धरना दिया. समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर चंदेश्वर सिंह की अध्यक्षता में हुई सभा में भाकपा के जिला सचिव नारायणजी झा ने कहा कि सरका को हो रहे अत्याचार एवं शोषण को अविलंब रोकना […]
दरभंगा : दलित, महिला व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं खेत मजदूर यूनियन ने मंगलवार को धरना दिया. समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर चंदेश्वर सिंह की अध्यक्षता में हुई सभा में भाकपा के जिला सचिव नारायणजी झा ने कहा कि सरका को हो रहे अत्याचार एवं शोषण को अविलंब रोकना चाहिए.
ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव सुधीर कुमार, किसान सभा के अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी, विश्वनाथ मिश्र, रामचंद्र साहु, सुधीर कुमार, गोपाल प्रसाद सिंह, राधेश्याम मंडल, सुधीर कुमार राय, श्यामा देवी, आशुतोष मिश्र, राम प्रवेश चौधरी आदि ने भी सभा को संबोधित किया.
पार्टी के नेताओं ने 60 वर्ष ये अधिक उम्र के सभ्ज्ञी गरीबों को तीन हजार रूपये का मासिक पेंशन, गरीब परिवारों को राशन कूपन से दो रूपये किलो अनाज दिलाने, सभी गरीबों को वास की 10 डिसमिल जमीन आदि देने की भी मांग रखी.