आभूषण दुकान का ग्रिल तोड़ 4.5 किलो चांदी की लूट

आठ से 10 की संख्या में आये नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम बेनीपट्टी : बुधवार की देर रात बेहटा बाजार स्थित आनंद भवन के पास श्री राधे कृष्णा ज्वेलर्स का ग्रिल तोड़ कर 4. 5 किलोग्राम चांदी के साथ अन्य जेवरात लूट लिये गये. आठ से 10 की संख्या में आये अपराधियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 5:20 AM

आठ से 10 की संख्या में आये नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

बेनीपट्टी : बुधवार की देर रात बेहटा बाजार स्थित आनंद भवन के पास श्री राधे कृष्णा ज्वेलर्स का ग्रिल तोड़ कर 4. 5 किलोग्राम चांदी के साथ अन्य जेवरात लूट लिये गये. आठ से 10 की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. जेवरात की कीमत दो लाख रुपये बतायी जा रही है. लूट के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए दो से तीन राउंड फायरिंग भी की व घटना को अंजाम देकर निकल भागे.
घटना रात के करीब 1.05 बजे के आसपास की बतायी जा रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया है कि जिस समय अपराधी लूटपाट कर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर रहे थे उस दौरान महज घटनास्थल से 30 फुट की दूरी पर स्थानीय पुलिस का गश्ती दल मौजूद था.
जानकारी के अनुसार हथियारों से लैस अपराधी दुकान का ग्रिल काट कर दुकान में प्रवेश
आभूषण दुकान का
कर गये. करीब एक घंटे तक अपराधियों ने दुकान में लूटपाट की. इस दौरान दुकान के लाॅकरों को भी तोड़ने का प्रयास किया गया. लॉकर तोड़े जाने की आवाज से लोगों को लूटपाट की जानकारी हुई. तत्काल ही समीप के एक परिवार ने स्थानीय थाने को सूचना दी . सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाने के एसएचओ हरेराम साह दल बल के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गये. उधर, पुलिस को आते देख व ग्रामीणों के विरोध को भांपते हुए लुटेरों ने दो से तीन राउंड फायरिंग भी की व आराम से वारदात को अंजाम देकर उतर दिशा की ओर चलते बने. भट्ठीसेर निवासी राजेश कुमार ठाकुर रोज की तरह बुधवार की शाम भी दुकान बंद कर अपने घर गये थे. दुकानदार श्री ठाकुर ने बताया कि 4.5 किलो चांदी लूटने में अपराधी कामयाब रहे. घटना के बाद एसएचओ श्री साह दल बल के साथ अपराधियों के भागने की संभावित दिशा में छापेमारी करते रहे, लेकिन एक भी अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका.
अपराधियों ने की दो राउंड फायरिंग
लूट के बाद श्री राधेकृष्णा ज्वेलरी दुकान.

Next Article

Exit mobile version