अोढ़ने-बिछाने के लिए तत्काल दें कंबल

निर्देश Â नगर आयुक्त ने दोनों रैन बसेरा का किया निरीक्षण, दिया निर्देश दरभंगा : नगर निगम अंतर्गत दोनों रैन बसेरा को व्यवस्थित करने की शुरुआत कर दी गयी है. गुरुवार को नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने निगम स्थित दोनों रैन बसेरा का निरीक्षण कर आवश्यक सामान की व्यवस्था दो से तीन दिनों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 5:21 AM

निर्देश Â नगर आयुक्त ने दोनों रैन बसेरा का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

दरभंगा : नगर निगम अंतर्गत दोनों रैन बसेरा को व्यवस्थित करने की शुरुआत कर दी गयी है. गुरुवार को नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने निगम स्थित दोनों रैन बसेरा का निरीक्षण कर आवश्यक सामान की व्यवस्था दो से तीन दिनों में करने का निर्देश नगर प्रबंधक को दिया है. रैन बसेरा में आश्रय लेने वाले को अब वह सारी सुविधा मुहैया होगी जो एक होटल में होती है.
मिलेगी यह सुविधा: कादिराबाद बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा व लहेरियासराय बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा में बाल्टी 10 पीस, मग 10 पीस, पानी ड्रम दो, थाली 50, गिलास 50, पानी पीने का जग चार, तोसक तकिया 45, चादर 45, कंबल 50 तथा 50 तौलिया उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं आलमीरा दो, खाना बनाने वाला बर्तन सेट दो, टेलिवीजन दो, पानी प्यूरीफायर्स आरओ दो, कार्यालय टेबुल दो, कुर्सी 10, दो गैस सिलिंडर कनेक्शन सहित उपलब्ध कराया जा रहा है.
एक लाख होगा खर्च: इन सामान पर करीबन एक लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. कादिराबाद बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा में बिजली कनेक्शन लिये जाने का निर्देश दिया गया है.
बनेगी प्रबंध समिति: आश्रय स्थल के पर्यवेक्षण के लिए प्रबंधन समिति का गठन किया जाना है. समिति में संबंधित वार्ड के पार्षद, नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, एएलओ सदस्य होंगे. इस कमिटी का गठन होने की संभावना इसी माह बतायी जा रही है. यह कमिटी दैनिक कामकाज का पर्यवेक्षण करेगी.
रियायती मूल्य पर मिलेगा भोजन
दीन दयाल उपाध्याय योजना राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन के तहत शहरी जरुरतमंदों के लिए रैन बसेरा में वृद्ध, बीमार, नि:शक्त महिला तथा पुरुषों को रियायती मूल्य पर भोजन उपलब्ध कराया जाना है. अन्य आश्रय लेनेवाले को भोजन निकाय द्वारा निर्धारित रियायती मूल्य पर उपलब्ध
कराया जायेगा.
निरीक्षण में नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, नरोत्तम कुमार साम्राज्य व नगर मिशन प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार शामिल थे.
जाड़े को देखते हुए लहेरियासराय रैन बसेरा में बिछाने एवं ओढ़ने के लिए कंबल की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी है. दोनों रैन बसेरा में सामान उपलब्ध कराने का निर्देश दे दिया गया है. व्यवस्थित होने में चार से पांच दिन का समय लगेगा.
नागेंद्र कुमार सिंह, नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version