एक माह के बाद भी एटीएम में नोटों की किल्लत
दरभंगा : नोटबंदी के एक माह बीत गये. बावजूद इसके एटीएम में 2500 रुपये की पाबंदी बरकरार है. इधर नोटों की किल्लत जारी है. ग्राहक बाजार से गायब हैं. दुकानदारों के चेहरे से मायूसी छटी नहीं है. कई बैंक शाखाओं के एटीएम दम तोड़ रहे हैं. एटीएम पर अभी भी लंबी कतारें हैं. कुछ घंटे […]
दरभंगा : नोटबंदी के एक माह बीत गये. बावजूद इसके एटीएम में 2500 रुपये की पाबंदी बरकरार है. इधर नोटों की किल्लत जारी है. ग्राहक बाजार से गायब हैं. दुकानदारों के चेहरे से मायूसी छटी नहीं है. कई बैंक शाखाओं के एटीएम दम तोड़ रहे हैं. एटीएम पर अभी भी लंबी कतारें हैं. कुछ घंटे में ही एटीएम खाली हो जाता है. नोटबंदी से पूर्व हरेक दिन 40 से 50 लाख रुपये एटीएम में डाले जाते थे. वर्तमान में यह घटकर औसतन 25 से 30 लाख तक पहुंच गया है.
नाम के लिए 214 एटीएम : जिले में 214 एटीएम लगे हैं. इस एटीएम में से 40 प्रतिशत एटीएम अभी भी ठप है. ठप होने के कई कारण हैं. कई एटीएम अभी तक अपडेट नहीं किया गया है. जिसे अपडेट किया गया है वहां दो-चार घंटा में ही नोट समाप्त हो जाता है. यहां 221 शाखाओं के 214 एटीएम है. सीबीआइ के 25, पीएनबी के 12 और एसबीआइ के 57 एटीएम है. इसके अलावा अन्य बैंक के एटीएम शामिल है.
एसबीआइ आगे: नोटबंदी के समय से ही एसबीआइ का एटीएम चालू है. इस बैंक के सभी 57 एटीएम चालू हैं.
एटीएम में 500 के नये नोट नहीं
एटीएम में 100 और 2000 के नोट मिलते हैं. अभी तक यहां के एटीएम में 500 के नये नोट नहीं डाले गये हैं. हालांकि बैंकों में 500 के नये नोटों की आपूर्ति हुई है लेकिन आपूर्ति काफी कम है.
अभी तक जिले के 50 प्रतिशत एटीएम ठप हैं. एसबीआइ के आरएम पुजारिया ने बताया कि उनके सभी एटीएम चालू हैं. तकनीकी कारण से कभी-कभार एटीएम ठप हो जाता है. एसबीआइ के आरएम अरुण पांडेय का कहना है कि उनका सभी एटीएम लगातार चालू है.
एससी चौधरी, लीड डेबलपमेंट मैनेजर
छात्रा से छेड़खानी करने पर युवक को पीटा
पुलिस गिरफ्त में आरोपित युवक.
पुलिस अभिरक्षा में डीएमसीएच में चल रहा इलाज