सांसद कीर्ति आजाद को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने भेजा नोटिस
दरभंगा : भाजपा से निलंबित नेता और बिहार के दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने समन जारी किया है. कोर्ट ने उनके खिलाफ दायर मानहानी मुकदमे में 19 मई से पहले हाजिर होने का आदेश दिया है. सांसद कीर्ति आजाद के खिलाफ एक वकील ने अपमानजनक शब्द इस्तेमाल करने […]
दरभंगा : भाजपा से निलंबित नेता और बिहार के दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने समन जारी किया है. कोर्ट ने उनके खिलाफ दायर मानहानी मुकदमे में 19 मई से पहले हाजिर होने का आदेश दिया है. सांसद कीर्ति आजाद के खिलाफ एक वकील ने अपमानजनक शब्द इस्तेमाल करने के आरोप में तीस हजारी कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी.
वकील की शिकायत पर तीस हजारी कोर्ट में दर्ज मुकदमा में दरभंगा सांसद को नोटिस भेजा गया है और तय समय से पहले कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया है. दायर शिकायत में वकील ने कहा है कि बीते 15 सितंबर को कीर्ति आजाद ने बीसीसीआइ सहित कई लोगों को मेल भेजे हैं, जिसमें उनके खिलाफ अपमानजनक बातों का इस्तेमाल किया गया है. कोर्ट ने कीर्ति आजाद को 19 मई 2017 से पहले तीस हजारी कोर्ट में हाजिर होने को कहा है.