सड़क निर्माण में 22 करोड़ की बंदरबांट
दरभंगा : ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, बेनीपुर में करोड़ों रुपये की अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. विभाग के अभियंता व संवेदकों ने मिलीभगत कर 22 करोड़ से अधिक की राशि की बंदरबांट कर ली है. यह घोटाला जनवरी 2010 से जनवरी 2016 तक की गयी है. इसका खुलासा एजी रिपोर्ट से हुआ […]
दरभंगा : ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, बेनीपुर में करोड़ों रुपये की अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. विभाग के अभियंता व संवेदकों ने मिलीभगत कर 22 करोड़ से अधिक की राशि की बंदरबांट कर ली है. यह घोटाला जनवरी 2010 से जनवरी 2016 तक की गयी है. इसका खुलासा एजी रिपोर्ट से हुआ है.
एजी ने अपने निरीक्षण प्रतिवेदन 03/2014-15 व 1743/2015-16 में इसे उजागर किया है. बिना काम किये ही राशि गोलमाल कर ली गयी तथा संवेदक को लाभ पहुंचाने के लिए विभाग ने किस तरह योजना में छेड़छाड़ की गयी है इसका रिपोर्ट में खुलासा किया गया है. आरटीआइ एक्टिविस्ट अमित कुमार मंडल ने सूचना के अधिकार के तहत विभाग से जानकारी हासिल की है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बिहार सरकार के मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया है.
उल्लेखनीय है कि सरकार जब बजट बनाती है, तो बड़ी रकम का प्रावधान क्षेत्र के विकास मद में करती है. राशि का आवंटन जब जिला स्तर पर आता है, तो उम्मीद की किरण जगती है. लेकिन धरातल पर कुछ और ही नजर आती है. जब महज छह साल में जब एक विभाग 22 करोड़ से अधिक की राशि की बंदरबांट कर ले, तो धरातल पर काम के उतरने की कल्पना भी बेमानी ही कही जायेगी.