दरभंगा : लापरवाही ऐसी कि कोहरे की धुंध में दो युवकों की जिंदगी खत्म हो गयी. सोमवार की रात 8:30 बजे दरभंगा-लहेरियासराय रेलमार्ग पर दोनार गुमटी के पास तीन युवक रेलवे ट्रैक पर बैठ कर मोबाइल पर इंटरनेट का उपयोग कर रहे थे. सभी युवक कानों में इयरफोन लगाये हुए थे. इसी बीच समस्तीपुर से दरभंगा आ रही डीएमयू सवारी गाड़ी पहुंच गयी. इयर फोन कान में लगे होने के कारण किसी ने न तो आवाज सुनी और न ही कोहरे के कारण ट्रेन दिखी. तीनों युवक ट्रेन की चपेट में आ गये.
Advertisement
कान में इयर फोन लगाकर बैठे थे रेलवे ट्रैक पर, जब अचानक आयी ट्रेन
दरभंगा : लापरवाही ऐसी कि कोहरे की धुंध में दो युवकों की जिंदगी खत्म हो गयी. सोमवार की रात 8:30 बजे दरभंगा-लहेरियासराय रेलमार्ग पर दोनार गुमटी के पास तीन युवक रेलवे ट्रैक पर बैठ कर मोबाइल पर इंटरनेट का उपयोग कर रहे थे. सभी युवक कानों में इयरफोन लगाये हुए थे. इसी बीच समस्तीपुर से […]
इसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं दूसरे की मौत डीएमसीएच ले जाने के क्रम में हो गयी. घायल की हालत चिंताजनक है. मृतक दोनार चौक निवासी मो सुहैब का 22 वर्षीय पुत्र मो सुहैल तथा घायल मिल्कीचक निवासी मो शागीर का 20 वर्षीय पुत्र मो सागर समीर बताया जा रहा है. वहीं ट्रैक पर पड़े मृतक की पहचान 30 वर्षीय मो उमर के रूप में की गयी है. वह भेलूचक मुहल्लावासी मो उसमान का पुत्र है. परिजन जख्मी को डीएमसीएच से निजी नर्सिंग होम लेकर चले गये हैं.
घटना के संबंध में एक राहगीर ने दोनार रेल समपार फाटक पर तैनात गेट मैन धर्मेंद्र पासवान को रेलवे ट्रैक के बीचोबीच एक युवक के पड़े होने की सूचना दी.गेट मैन वहां गये, तो एक युवक ट्रैक के बीचोबीच पड़ा था. गेटमैन ने तत्काल इसकी सूचना जंकशन पर ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर को दी. इसकी खबर मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह व आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने अपने-अपने स्तर से स्थल जांच के लिए पुलिस बल को भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement