गलत निकली ट्वीटर की शिकायत

दरभंगा : राजेंद्रनगर से आनेवाली 13226 इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच में अवैध रूप से यात्रियों के प्रवेश कर जाने की शिकायत से बुधवार को रेल महकमा परेशान रहा. जांच के क्रम में यह शिकायत सही नहीं पायी गयी. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक के ट्वीटर हैंडल पर देवेंद्र कुमार नाम के यात्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 6:11 AM

दरभंगा : राजेंद्रनगर से आनेवाली 13226 इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच में अवैध रूप से यात्रियों के प्रवेश कर जाने की शिकायत से बुधवार को रेल महकमा परेशान रहा. जांच के क्रम में यह शिकायत सही नहीं पायी गयी. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक के ट्वीटर हैंडल पर देवेंद्र कुमार नाम के यात्री ने इस आशय की शिकायत की.

इसमें कहा गया कि समस्तीपुर ट्रेन के खुलने के बाद कुछ यात्री अवैध तरीके से इसमें प्रवेश कर गये हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए डीआरएम ने तत्काल इसकी सूचना जंकशन पर उपलब्ध करायी. आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने अपने दस पुलिस बल को जांच के लिए भेजा्. इसमें जंकशन के टीटी भी मौजूद थे. ट्रेन के एसी कोच का एक गेट बंद कर सवार यात्रियों की जांच की गयी, लेकिन एक भी यात्री बिना टिकट के नहीं मिले. कोच में मात्र दस यात्री ही सवार थे. सभी के पास वैध टिकट था. इस दौरान बोगी में शिकायतकर्ता नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version