छात्रों ने कॉलेज में लगाया ताला मेनगेट में छात्रों ने लगाया ताला.

सदर : कॉलेज में वार्षिक समारोह के नाम पर छात्रों से पैसा वसूली करने को लेकर मंगलवार को दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी की. छात्रों ने प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्र कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर पैसे का घोटाला किये जाने का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 5:38 AM

सदर : कॉलेज में वार्षिक समारोह के नाम पर छात्रों से पैसा वसूली करने को लेकर मंगलवार को दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी की. छात्रों ने प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्र कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर पैसे का घोटाला किये जाने का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि प्रदेश के किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में इस तरह के आयोजन के लिए छात्रों से राशि नहीं ली जाती है. वर्ष 2015-16 में ओबीसी के छात्रवृत्ति की राशि 42 लाख रुपये गबन करने का भी आरोप छात्र लगा रहे थे. घंटों बाद कॉलेज के शिक्षक द्वारा समझाने-बुझाने के उपरांत छात्र शांत हो गये. इसके बाद गेट का ताला खोला जा सका.

Next Article

Exit mobile version