रेप का आरोपित तीन माह बाद गिरफ्तार

बहेड़ी : दुष्कर्म मामले के आरोपी मिंटू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया. बघौनी गांव में साबुन खरीदने निकली एक नाबालिग लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म के मामले में मिंटू की तीन महीने से पुलिस को तलाश थी. पुलिस उसके घर पर इश्तेहार भी चिपका चुकी थी. गुप्त सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 5:39 AM

बहेड़ी : दुष्कर्म मामले के आरोपी मिंटू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया. बघौनी गांव में साबुन खरीदने निकली एक नाबालिग लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म के मामले में मिंटू की तीन महीने से पुलिस को तलाश थी. पुलिस उसके घर पर इश्तेहार भी चिपका चुकी थी. गुप्त सूचना पर हथौड़ी थाना क्षेत्र के कटघरा गांव स्थित ससुराल से मिंटू को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मिंटू अपने गांव की सातवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के साथ तीन सितंबर को जबरन दुष्कर्म किया था.

छात्रा साबुन खरीदने घर से निकली थी. मिंटू पीड़िता को पकड़ कर उसके घर के पास के ही किराना दुकान के पीछे निर्माणाधीन भवन में ले गया. जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. मामले में पीड़िता के पिता के बयान पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मिंटू को आरोपी बनाकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अवर पुलिस निरीक्षक आरएस पासवान ने कांड के अनुसंधान के दौरान पीड़िता के घर से फटा कपड़ा आदि बरामद किया था. अनुसंधान में 15 अगस्त को भी पीड़िता के साथ मिंटू द्वारा दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया था. इस घटना के बाद से मिंटू फरार चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version