ड्रीम एलेवन ने फ्रेंड‍्स क्लब को सात विकेट से हराया

दरभंगा : मिर्जापुर गौशाला परिसर मैदान में आयोजित यूनिक क्लब ड‍्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे लीग मैच में ड्रीम एलेवन क्रिकेट क्लब ने फ्रेंड‍्स एलेवन क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हरा दिया. पिछले साल की विजेता ड्रीम एलेवन ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैंसला किया. बल्लेबाजी का न्योता पाकर फ्रेंड‍्स एलेवन ने निर्धारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 5:24 AM

दरभंगा : मिर्जापुर गौशाला परिसर मैदान में आयोजित यूनिक क्लब ड‍्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे लीग मैच में ड्रीम एलेवन क्रिकेट क्लब ने फ्रेंड‍्स एलेवन क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हरा दिया. पिछले साल की विजेता ड्रीम एलेवन ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैंसला किया. बल्लेबाजी का न्योता पाकर फ्रेंड‍्स एलेवन ने निर्धारित 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 72 रन बनाये. इसमें कन्हैया 33 व वसीम ने 12 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रीम एलेवन ने महज 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाकर मैच जीत लिया. इसमें कप्तान अंकुर ने नाबाद 28 और हर्षवर्द्धन ने 24 रनों का योगदान दिया.

हरफनमौला प्रदर्शन के लिये हर्षवर्द्धन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. आयोजन समिति के सचिव अविनाश कुमार झा ने बताया कि गुरुवार को मां मलेच्छ मर्दनी क्रिकेट क्लब और पोआइजन एलेवन क्रिकेट क्लब के बीच मैच होगा. अध्यक्ष सुमित कुमार झा ने बताया कि टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए मुरली झा, रतिश झा, अविनाश झा, विकाश आदि का महत्वपूर्ण योगदान है.

Next Article

Exit mobile version