15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनेगा स्थापना दिवस

दरभंगा : अगामी 23 फरवरी को आयोजित दरभंगा मेडिकल कॉलेज की स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर बुधवार को डीएमसी में प्रभारी प्राचार्य सह मेडिसीन विभागाध्यक्ष डा़ बीके सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में डा. सिंह ने बताया कि स्थापना […]

दरभंगा : अगामी 23 फरवरी को आयोजित दरभंगा मेडिकल कॉलेज की स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर बुधवार को डीएमसी में प्रभारी प्राचार्य सह मेडिसीन विभागाध्यक्ष डा़ बीके सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में डा. सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और साइंटिफिक सेशन का भव्य आयोजन होगा. साथ ही टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया जायेगा.

डा. सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर 21 व 22 फरवरी को 1967 बैच के पास आउट चिकित्सकों का मिलन समारोह होगा. इसमें देश-विदेश से काफी संख्या में पूर्ववर्ती छात्रों के आने की संभावना है. बैठक में सभी विभागाध्यक्षों के अलावा सेवानिवृत्त चिकित्सक डा. केएनपी सिन्हा, डा. भोला नायक, डा. भरत प्रसाद, डा. रमण कुमार वर्मा, डा. अवध कुमार आदि मौजूद थे.

आयोजन समिति के सचिव बने डा. सुशील : अगामी कॉलेज स्थापना दिवस की सफलता के लिए बुधवार को सर्वसम्मति से डा. सुशील कुमार को आयोजन समिति का सचिव और डा. बीएन ठाकुर को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. प्रभारी प्राचार्य डा. बीके सिन्हा ने बताया कि शनिवार को बैठक कर समिति गठन किया जायेगा.
डीएमसी में स्थापना दिवस की बैठक करते प्रभारी प्राचार्य डा. बीके सिंह व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें