दरभंगा : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ विशेष शाखा डीएमसीएच लहेरियासरय का 24 घंटे का सामूहिक उपवास कार्यक्रम बुधवार को डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ संतोष कुमार मिश्र के लिखित आश्वासन पर समाप्त हो गया.
Advertisement
आश्वासन के बाद कर्मियों ने तोड़ा अनशन
दरभंगा : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ विशेष शाखा डीएमसीएच लहेरियासरय का 24 घंटे का सामूहिक उपवास कार्यक्रम बुधवार को डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ संतोष कुमार मिश्र के लिखित आश्वासन पर समाप्त हो गया. अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल में कार्यरत चतुर्थ वर्ग कर्मियों के एरियर का भुगतान 10 जनवरी तक करा दिया […]
अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल में कार्यरत चतुर्थ वर्ग कर्मियों के एरियर का भुगतान 10 जनवरी तक करा दिया जायेगा. संघ के प्रतिनिधियों ने वार्ता के दौरान अस्पताल अधीक्षक को बताया कि अगर 10 जनवरी के भीतर एरियर का भुगतान, वेतन निर्धारण में हुई गड़बड़ी की सुधार नहीं की गयी तो संघ आगे आंदोलन करने को बाध्य होगा. इस बिंदु पर अधीक्षक ने अपनी सहमति जतायी.
इस दौरान बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा एवं संघ के राज्य संयुक्त मंत्री उदय शंकर सिंह के नेतृत्व में अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार मिश्र से वार्ता हुई. वार्ता में लालन शर्मा, समरेंद्र मिश्र, मो जमील, सुरेश कुमार साह, मदन कुमार झा, सुरेश मंडल एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे. फल का जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया गया.
जिला स्थापना दिवस पर विद्यालयों में चलेगा विशेष सफाई अभियान
खास बातें
छात्र-छात्राओं के बीच होगी साइकिल रेस प्रतियोगिता
बेडमिंटन, खो-खो, जूडो-कराटे आदि प्रतियोगिताएं भी होंगी
व्याख्यान का भी किया जायेगा आयोजन
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे कई कलाकार
मोमबत्ती से रोशन किया जायेगा समाहरणालय
दरभंगा : जिला की स्थापना का 142 वर्ष एक जनवरी को पूरा हो जाएगा. इस अवसर पर स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाने की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है. बुधवार को समाहरणालय में डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में इसे लेकर बैठक हुई.
इसमें 30 दिसम्बरको जिला के सभी विद्यालय परिसर एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में श्रमदान के जरिए सफाई का कार्यक्रम विशेष अभियान चलाकर आयोजित करने का निर्णय लिया गया. स्थापना दिवस के अवसर पर 31 दिसम्बर से ही कार्यक्रमों की शुरूआत हो जाएगी. 31 दिसम्बर को प्रात: सात बजे से बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग साइकल रेस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. 10:30 बजे सुबह से मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
इसमें सेमिनार का आयोजन प्रमुख होगा. सेमिनार में जिला के बुद्धिजीवियों द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा. विद्यालयों के बच्चों के बीच पेन्टिग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. दोपहर 12:30 बजे से खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसमें बैंडमिन्टन, खो-खो, जूडो-कराटे एवं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता शामिल होगी. दोपहर तीन बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
इसमें शास्त्रीय गीत-नृत्य एवं लोकगीतों की प्रस्तुति होगी. जिले के सभी प्रखंडों में पदाधिकारीगण जनप्रतिनिधियों के साथ संगोष्ठी का आयोजन करेंगे. सभी पदाधिकारी श्रमदान करके अपने कार्यालय एवं परिसर की सफाई सुबह में करेंगे. डीएमसीएच में भी विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा. एक जनवरी को स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष रूप से तैयार की गई स्मारिका का विमोचन किया जाएगा एवं संध्याकाल में समाहरणालय परिसर में मोमबत्ती प्रज्जवलित की जाएगी. बैठक में डीडीसी विवेकानन्द झा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जेड हसन, एसडीओ डॉ गजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, विशेष कार्य पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार दिवाकर, उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय मिश्र, डीपीआरओ कन्हैया कुमार व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement